ग्राम पंचायत हाथनेवरा में 8 सरपंचों प्रत्याशियों का फैसला आज

img 20250217 112505939277548906003462 Console Corptech
img 20250217 1124013505265510033332941 Console Corptech
img 20250217 112355214305612038392048 Console Corptech
img 20250217 1123488345742756921324570 Console Corptech

ग्राम पंचायत हाथनेवरा में 8 सरपंचों प्रत्याशियों का फैसला आज
जांजगीर चांपा। नगरी नायक चुनाव सम्पन्न होने के बाद से पहले चरण का त्रिस्तरीय पंचायत का आगाज आज हो गया है जिसमें बामणीडीह ब्लॉक में चुनाव आज हो रहा है जिसमें ग्राम पंचायत हाथनेवरा के मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ मतदान के लिए पहुंची हुई है जिसमें सब से ज्यादा मात्रा में महिलाओं की भीड़ देखने को मिल रही है। तो वही पुरुष मतदाताओं की भीड़ कम देखने को मिली । आपको बता दे कि ग्राम पंचायत हाथनेवरा में 8 प्रत्याशी सरपंच पद की उम्मीदवारी कर रहे है जिसके लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया जोकि दोपहर 3 बजे तक चलेगा जिसके बाद तुरंत गिनती प्रारंभ कर दी जाएगी ,आज शाम तक  आ जाएगा परिणाम कौन बनेगा सरपंच गांव की जनता फैसला करेगी आज भले ही 8 प्रत्याशी मैदान में है और सभी ने अपने अपने स्तर पर गांव वाले की रिझाया है और विकास का वादा किया है परंतु जीतेगा तो एक ही और वह कौन होगा जानने के लिए देखते रहे हमारे साथ।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button