जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन पर विशेष अभियान, 50 वाहन चालकों पर चली कार्यवाही,आगे अभियान जारी

img 20251111 wa04947266234543280209559 Console Corptech
कार्यवाही के साथ हेलमेट पहनने की समझाइश देते पुलिस कर्मी
img 20251111 wa04952100828212637104263 Console Corptech
img 20251111 wa04936166901406613985905 Console Corptech
कार्यवाही से लोगो में मचा हड़कंप
img 20251111 1207195757422254705509524 Console Corptech
img 20251111 1203526563282695607573399 Console Corptech
चलानी कार्यवाही करती यातायात पुलिस

जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन पर विशेष अभियान, 50 वाहन चालकों पर चली कार्यवाही

जांजगीर-चांपा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा आज दिनांक 11 नवम्बर 2025 को यातायात नियमों के पालन हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर वाहन चालकों की जांच कर मोटर व्हीकल एक्ट (MV Act) के तहत कार्रवाई की।

इसी क्रम में चांपा क्षेत्र के हाथनेवरा चौक के पास सुबह 10 से 12 बजे तक यातायात विभाग द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 50 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। जवानों ने वाहन चालकों को समझाइश देते हुए कहा कि “सुरक्षा ही बचाव है, जीवन को सुरक्षित रखने के लिए यात्रा के दौरान हेलमेट का अवश्य उपयोग करें।”

अभियान के दौरान जिन मामलों में कार्यवाही की गई, उनमें शामिल हैं —

1. बिना हेलमेट वाहन चलाना


2. ट्रिपल सवारी करना


3. मोबाइल फोन से बात करते हुए वाहन चलाना


4. मालवाहक वाहन में सवारी बैठाना


5. शराब पीकर वाहन चलाना (धारा 185)



यातायात उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार ने बताया कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके और लोगों में यातायात नियमों के प्रति सजगता बढ़े।

हाथनेवरा चौक की कार्यवाही में टीआई रामकुमार जैन,राजेंद्र राठौर,राजू शर्मा,पुरुषोत्तम राजपूत,छोटेलाल साहू ने अहम भूमिका निभाते हुए चलानी कार्यवाही की है।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button