अदालत परिसर में हंगामा: कथावाचक की पेशी के दौरान फैली अफरा-तफरी, पुलिस ने दो गैर-जमानती FIR दर्ज कीं

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

अदालत परिसर में हंगामा: कथावाचक की पेशी के दौरान फैली अफरा-तफरी, पुलिस ने दो गैर-जमानती FIR दर्ज कीं


**अदालत में हंगामा: कथावाचक की पेशी के दौरान मची अफरा–तफरी, पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज कीं** 

**बिलासपुर, 16 नवंबर 2025।** अदालत में पेशी के दौरान हुई मारपीट एवं अव्यवस्था फैलाने वाले समूह पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए दो अलग–अलग मामलों में गैर–जमानती धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किए हैं। दोनों एफआईआर में आरोपियों के नाम स्पष्ट रूप से शामिल किए गए हैं। 

यह घटना उस वक्त हुई जब कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा था। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने अचानक शोरगुल करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। उपद्रवी तत्वों ने माहौल को तनावपूर्ण बनाते हुए पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश की और भय का वातावरण तैयार किया। 

स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया और अदालत परिसर से सभी उपद्रवियों को बाहर खदेड़ दिया। बाद में पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज कीं— 
पहले मामले में BNS की धाराएं 221, 132, 296, 351(2) और 3(5), 
जबकि दूसरे मामले में 191(2), 221, 132, 296 और 351(2) के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं। 

दरअसल, 12 नवंबर को तखतपुर क्षेत्र में आयोजित भागवत कथा के दौरान आशुतोष चैतन्य महाराज पर सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था। शिकायत के बाद पुलिस ने BNS 353(2) और एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया था। 

घटना के बाद सतनामी समाज ने पुलिस कार्रवाई पर संतोष जताया था, लेकिन कथावाचक की अदालत में पेशी के दौरान कुछ बाहरी तत्वों ने माहौल बिगाड़ दिया। नारेबाजी, गाली–गलौज और धार्मिक उकसावे वाले शब्दों के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। 

इस पूरे घटनाक्रम पर बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने सख्त लहजे में कहा, “कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। कानून सर्वोपरि है, और उपद्रव करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी।”

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button