SBI बैंक मे रात्रि में शटर का ताला को तोड़कर नकबजनी का प्रयास करने वाले 01 आरोपी एवं 01 विधि से संघर्षरत बालक को कोरबा से पकड़ने में मिली सफलता

img 20250626 wa0033513013964365503341 Console Corptech
img 20250626 wa00134073387479053936446 Console Corptech

*जांजगीर चांपा पुलिस ब्रेकिंग न्यूज 26.06.25*

नैला रोड स्थित SBI बैंक मे रात्रि में शटर का ताला को तोड़कर नकबजनी का प्रयास करने वाले 01 आरोपी एवं 01 विधि से संघर्षरत बालक को कोरबा से पकड़ने में मिली सफलता*.

*⏺️ सायबर टीम जांजगीर की सक्रियता तथा अथक प्रयास से अज्ञात आरोपियों की पहचान की गई।*

*⏺️ घटना दिनांक के बाद से सायबर टीम जांजगीर द्वारा निरंतर समावेशी जाँच कर दूसरे जिला से आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता*।

*⏺️ पूर्व में भी कर चुका है आरोपी मोटरसाइकलों की चोरी रायगढ़, कोरबा के  थानों में दर्ज है अपराध*

*⏺️ मोटरसाइकल से बैंक में चोरी करने आए था, आरोपी एवं विधि से संघर्ष बालक मोटरसाइकिल जप्त*

*⏺️ नाम आरोपी विजय यादव पिता शिवराज यादव उम्र 24 वर्ष निवासी धनवार पारा कोरबा -थाना कोरबा जिला कोरबा*

⏩ मामले का विवरण इस प्रकार है कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा नैला प्रबंधक द्वारा दिनांक 13.06.25 को कार्यालयनी समय बाद बैंक को बंद करने के बाद अपने घर चला गया था, दो दिन अवकाश होने पर दिनांक 16.06.25 को बैंक आया तो देखा कि बैंक के नीचे का ग्रिल, शटर का ताला एंव ऊपर का ग्रिल का शटर का ताला टूटा हुआ था, कुछ सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। रकम की चोरी नही हुई थी चोरी का प्रयास हुआ था, जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 553/2025 धारा 33 (4), 305 (ए), 62,3 (5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया गया।

⏩ बैंक सेंधमारी की घटना को गंभीरता से लेते हुए *पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS)* के निर्देशन एवं *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप* के कुशल मार्गदर्शन में सायबर टीम द्वारा बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा का बारीकी से अवलोकन पर अज्ञात दो आरोपी घटना करते दिखे तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर *CSP जांजगीर श्रीमति कविता ठाकुर* के नेतृत्व में कोरबा टाउन से घेराबंदी कर  पकड़ा गया, जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर *आरोपी* विजय यादव द्वारा अपने साथी एक विधि से संघर्षरत बालक के साथ दिनांक 13.06.25 के रात्रि में मोटर सायकल से चोरी करने के नियत से जांजगीर आना और बैंक के शटर के ताला को तोड़कर बैंक अंदर जाकर चोरी के लिये रकम ढुढना जो रकम नहीं मिलने से वापस घर कोरबा आ जाना जुर्म स्वीकार किए जाने से घटना में प्रयुक्त मो.सा. को बरामद किया जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, एवं प्रकरण में शामिल विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय पेश किया गया है।

⏩  उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जांजगीर निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी, निरीक्षक सागर पाठक साइबर सेल प्रभारी, साइबर टीम सउनि विवेक सिंह, प्र.आर. मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर. सहबाज खान, गिरीस कश्यप, प्रदीप दुबे, माखन साहू, श्रीकांत सिंह थाना जांजगीर से आर ईश्वरी राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button