सूर्य षष्ठी छठ पूजा पर्व मनाने तैयारी जोरो पर, 27 एवं 28 को मनाया जाएगा पर्व

सूर्य षष्ठी छठ पूजा पर्व मनाने तैयारी जोरो पर

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech


जांजगीर चांपा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा छठ पर्व। महाव्रत के इस पर्व को मनाने आयोजकों के खासा उत्साह देखने को मिल रहा है । वही नदी उसपार केराझरिया के पास स्थित छठ घाट पर समिति ले लोगो के द्वारा साफ सफाई युद्ध स्तर पर जारी है ।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech


लगभग 3000 से 5000 सामाजिक सहित नागरिक बंधु लगाते है आस्था की संगम की डुबकी।


इस वर्ष छठ पूजा 27 से प्रारंभ होकर 28 की सुबह तक चलेगा। जहां 27 को डूबते हुए सूर्य को तो 28 तो उगते हुए सूर्य को प्रातः कालीन समय में अर्घ्य देकर सूर्य पूजा करते हुए प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम सम्पन्न किया जायेगा।


सूर्य षष्ठी छठ पूजा महापर्व के कार्यक्रम में कई राजनेता बतौर अथिति के रूप में आमंत्रित किए गए है जिसमें 27 तारीख के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जांजगीर चांपा की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे तो विशिष्ट अथिति के रूप में युवा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय सिंह,जिला भाजपा उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया,चांपा नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव,नैला जांजगीर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रेखा गढ़ेवाल,जनसेवक इंजी. रवि पाण्डेय,जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा रहेंगे।


वही 28 को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के समय आयोजित कार्यक्रम जांजगीर चांपा की लोकप्रिय विधायक व्यास कश्यप की मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे तो अध्यक्षता पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन रहेंगे साथ ही विशिष्ट अथिति के रूप में पर्व पालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं इंटक के संजय सिंह मंचीय कार्यक्रम में शामिल होकर इस महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे।


इस पावन अवसर पर विधायक व्यास कश्यप एवं श्री कपालिक बाबा जी , अघोर आश्रम पौड़ीदलहा द्वारा महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.37 1 Console Corptech
img 20251024 wa05596418375898420395018 Console Corptech
सफाई के बाद घाट की स्थिति
img 20251024 wa05623966277327920103020 Console Corptech
महापर्व को लेकर लोगो के लिए तैयार छठ घाट

कार्यक्रम को लेकर समिति के बी के दास,संतोष सिंह, राजकुमार सरोज,विनोद सिंह,शिव शंकर झा,पवन सिंह, रंजन सिंह, एस के संघ, एस पी सिंह,सिद्धांत सिंग,सुमित सिंह,कैलाश पांडेय,पंकज सिंह,दिनेश राठौर,वल्लभ दास, डी एन सिंह, जय शंकर तिवारी,मनोज सिंह,रविंदर सिंह,सुधीश तिवारी,अनिल सिंह आदि लोग कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए है।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.37 Console Corptech

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर छठ पूजा समिति के संस्थापक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि सूर्य षष्ठी छठ महापर्व को लेकर सभी के मन में उत्साह बना हुआ है यही वजह है कि समिति और समाज के लोग इस पर्व की तैयारी में लगे हुए है हर वर्ष की भांति इस वर्ष की यह पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा जिसको लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी है और अगर भगवान ने चाहा और शासन के लोगो ने साथ दिया तो जल्द ही छठ घाट लोगो के लिए मनोरम दृश्य वाली जगह बन जाएगी जहां पर बाकी के समय भी लोग परिवार सहित पिकनिक बनाने और बोटिंग के लिए जाएंगे ।उक्त स्थल पर कुछ निर्माण कार्य हुए है और बहुत से निर्माण होना बाकी है जो आगे जाकर कार्य जारी रखने पर संभव हो जाएगा। वर्तमान में कार्यक्रम को लेकर घाट की साफ सफाई प्रारंभ कर दी गई है साथ की शाम तक पूरा का पूरा कार्यक्रम स्थल पर रोशन हो जाएगा और लोगो को भी कार्यक्रम की रूपरेखा देखने और समझने लगेगी।साथ ही श्री सिंह ने बताया कि हम बोलने में नहीं कार्य को बेहतर करने ढंग से संपादित करने वाले है। आने वाले समय पर छठ घाट बहुत ही सुंदर घाटों में से एक होगा।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 12.00.39 Console Corptech

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भोजपुरी समाज के अध्यक्ष सुशील सिंह ठाकुर एवं छठ पूजा आयोजन समिति के संस्थापक सत्येंद्र सिंह ने सामाजिक सहित नागरिक बंधुओं से अपील की है कि उक्त सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य के भागीदार बने।

चांपा नगर के डोंगाघाट में भी मनाया जाता है छठ महापर्व आपको बता दे कि विगत कुछ वर्षों में सूर्य पूजा का महत्व लोगो में बढ़ा हुआ देखने को मिल रहा है जिस वजह से छठ घाट में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है तो वही इस दिशा में लोगो ने चांपा नगर के डोंगाघाट में भी छठ पूजा पर्व मानना प्रारंभ कर दिया है । पर्व के दौरान सैकड़ों की संख्या में भक्तगण पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाकर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा सम्पन्न करते है ।

img 20251024 wa05582994264177482218563 Console Corptech
जायजा लेने पहुंचे पुलिस के अधिकारियों के साथ समिति के लोग
img 20251024 wa0554888241914070790389 Console Corptech
समिति के साथ सुरक्षा की चर्चा करते थाना प्रभारी गुप्ता एवं कोतवाली एस आई बैनर्जी

शासन की पौनी नजर

सभी कार्यक्रम को लेकर शासन प्रशासन भी मुस्तैदी से लगे हुए है जिस कड़ी में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस महकमे के अधिकारी कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंच रहे है तो वही लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुख्ता इंतजाम करने में लगी हुई है। बीती शाम में चांपा के थाना प्रभारी जे पी गुप्ता एवं जांजगीर कोतवाली के सब इंस्पेक्टर कमल दास बैनर्जी ने छठ घाट पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरक्षण कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की चर्चा समिति के लोगो से की है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button