यूसीमास छत्तीसगढ़ संस्था के वित्तीय वर्ष 2024-25 में सदर बाजार सेन्टर चाम्पा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

img 20250410 1728258649068767253397498 Console Corptech


यूसीमास छत्तीसगढ़ संस्था के वित्तीय वर्ष 2024-25 में सदर बाजार सेन्टर ,चाम्पा ने प्रथम स्थान एवं लिंक रोड सेन्टर, जाँजगीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

जाँजगीर-चाम्पा । प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी यूसीमास छत्तीसगढ़ के हेड ऑफिस के डायरेक्टर आदरणीय श्री दिलीप जैन द्वारा पूरे राज्य के सभी फ्रेंचाइजी के प्रदर्शन का आंकलन वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये किया गया
जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ से 7 सर्वश्रेष्ठ फ्रैंचाइज़ी को चुना गया जिसमें
प्रथम स्थान पर :- यूसीमास सदर बाजार सेन्टर, चाम्पा
एवं
तृतीय स्थान पर :- यूसीमास लिंक रोड सेन्टर, जाँजगीर
ने उपलब्धि हासिल की और
इसके लिये हेड ऑफिस द्वारा दोनों सेन्टर को नगद इनाम की राशि एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया
दोनों चाम्पा एवं जाँजगीर सेन्टर के डायरेक्टर संतोष धामेचा हैं
उन्होंने जानकारी प्रदान की यह उपलब्धि हेड ऑफिस के सर्वोत्तम मार्गदर्शन व उनकी पुत्री अबेकस टीचर आकाँक्षा धामेचा की टीम की कड़ी मेहनत व सभी अभिभावकगण के विश्वास ,सहयोग एवं बच्चों के कठिन परिश्रम से सम्भव हुआ।
संतोष धामेचा ने सभी को सहृदय आभार व्यक्त किया।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button