फर्जी कार्डियोलाजिस्ट डा केम को दमोह से पुलिस लेकर आई बिलासपुर, जिला कोर्ट में रिमांड के लिए किया पेश

img 20250502 1452378733263362514427106 Console Corptech

फर्जी कार्डियोलाजिस्ट डा केम को दमोह से पुलिस लेकर आई बिलासपुर, जिला कोर्ट में रिमांड के लिए किया पेश

News: सीजेएम कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट मिलने के बाद बिलासपुर पुलिस मध्य प्रदेश के दमोह के लिए रवाना हो गई थी। आज सुबह फर्जी कार्डियोलाजिस्ट डा नरेंद्र विक्रमादित्य उर्फ डा केम को सरकंडा पुलिस दमोह से बिलासपुर लेकर आई। सुबह 11 बजे डा केम को जिला कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से रिमांड मिलते ही अपोलो अस्पताल में किन-किन मरीजों का कार्डियक आपरेशन किया सहित विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ करेगी।

बिलासपुर । बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में बतौर फर्जी कार्डियोलाजिस्ट काम करने वाले डा नरेंद्र विक्रमादित्य उर्फ डा केम को मध्य प्रदेश के दमोह से गिरफ्तार कर बिलासपुर पुलिस आज सुबह बिलासपुर लेकर पहुंची। सीजेएम कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट के तहत डा केम को पूछताछ के लिए लाने की अनुमति दे दी थी। सरकंडा पुलिस आज सुबह 11 बजे डा केम को लेकर जिला न्यायालय पहुंची। जिला न्यायालय से रिमांड मिलने के बाद पुलिस डा केम से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ प्रारंभ करेगी।

पूर्व विधान सभा अध्यक्ष स्व राजेंद्र प्रसाद शुक्ला की तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने 2 अगस्त 2006 को अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। डा केम ने उनका एंजियोग्राफी और एंजियाप्लास्टी किया था। आपरेशन के कुछ ही घंटों बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी। तबियत बिगड़ने पर उनको आईसीयू में भर्ती किया गया। जहां वेंटिलेटर पर रखा गया। वेंटिलेटर पर रखने के कुछ ही घंटों के भीतर उनकी मौत हो गई। पिता की मौत के बाद उनके पुत्र डा प्रदीप शुक्ला ने डा केम के आपरेशन और इलाज पर शंका जाहिर करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और डा केम के डिग्री की जांच पड़ताल करने की मांग की थी।

डा प्रदीप शुक्ला की शिकायत को पुलिस ने गंभीर अपराधिक घटना मानते हुए तत्काल कार्यवाही प्रारंभ कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर, अपोलो अस्पताल प्रबंधन एवं पुलिस अधीक्षक दमोह से रिपोर्ट मंगाया गया एवं पुलिस द्वारा अपने स्तर पर जांच प्रारंभ किया गया और जांच के बिंदु को आरोपी डॉक्टर के डिग्री पर फोकस किया गया, डॉक्टर के अस्पताल में नियुक्ति संबंधी दस्तावेज प्राप्त किया गया।

0 फर्जी कार्डियोलाजिस्ट की डिग्री लेकर लोगों की जान के साथ करता रहा है खिलवाड़ जांच में इस बात की भी पुष्ट हुई है कि डा केम के पास DM कार्डियोलॉजी की डिग्री फर्जी है। छग मेडिकल काउंसिल में डिग्री का पंजीयन भी नहीं है। फर्जी डॉक्टर केम को एंजियोप्लास्टी करने का अधिकार ही नहीं था।

0 चिकित्सकीय लापरवाही से बढ़कर यह मामला क्रूरमत आपराधिक मानव वध का है

पुलिस का मानना है कि मामला चिकित्सकीय लापरवाही का न होकर क्रूरतम आपराधिक मानव वध का है। डॉ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ नरेंद्र जॉन केम एवं अपोलो प्रबंधन के विरुद्ध थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 563/2025, धारा -420,466,468,471,304,34 भादवि के अंतर्गत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

0 अपोलो अस्पताल में कितने मरीजों का किया कार्डियक आपरेशन इस बात की भी होगी पड़ताल

डॉ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव के अस्पताल में पदस्थापना अवधि में उपचार किए गए समस्त मरीजों को जांच में शामिल किया गया है। विवेचना के दौरान एक अन्य मरीज स्व भगत राम डॉ डोडेजा की भी मृत्यु होना ज्ञात हुआ है, अतः उनके मौत को भी जांच में शामिल किया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button