डीज़ल चोर गिरोह के फरार 03 आरोपी को पकड़ने में थाना चांपा पुलिस टीम को मिली सफलता


जांजगीर-चांपा पुलिस


डीज़ल चोर गिरोह के फरार 03 आरोपी को पकड़ने में थाना चांपा पुलिस टीम को मिली सफलता

आरोपियों द्वारा नेशनल हाईवे पर खड़े वाहनों से मौका देखकर भारी मात्रा में डीजल चोरी कर टैंकर में एकत्रित करता था बिक्री

आरोपियों के कब्जे से चोरी का डीजल रखने में उपयोग किए टैंकर वाहन एवं 70 लीटर डीजल, बिक्री रकम 4150/रुपये एवं , डिजल टैंक को तोड़ने में प्रयुक्त पेंचकश को किया गया है बरामद

चोर गिरोह के 03 आरोपियों को पूर्व में किये जा चुके हैं गिरफ्तार जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो व चोरी का डीजल भी किया जा चुका है बरामद

*⏺️ गिरफ्तार आरोपियों का नाम आरोपी*

*01* – नरेश कुमार भारती पिता पूर्ण भारती  निवासी बुढ़गहन बलौदा

*02-* शिशुपाल केवट पिता नंद केवट निवासी पोडिदलहा अकलतरा

*03-* पुष्पेंद्र केवट पिता मानाराम केवट  निवासी बनाहिल अकलतरा जिला जांजगीर चांपा

*⏺️ पूर्व में गिरफ्तार किये गये आरोपी*

1- शुभम कुर्रे उम्र 32 साल पता बगडबरी थाना बलौदा
2- अनुज कुमार रात्रे  उम्र 30 वर्ष पता बिरगहनी बलौदा
3- डेविड कमांड्रा उम्र 19 वर्ष पता बगडबरी बलौदा

⏩  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23/04/25 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि हथनेवरा चौक चांपा में टाटा  मोटर्स शो रूम का संचालक है दिनांक 23/04/2025 की रात्रि में शो रूम के गेट के पास 02 ट्रेलर वाहन खडी थी कि एक सफेद स्कार्पियों में अज्ञात चोर आये और दोनो ट्रेलर वाहन से कुल 450 लीटर डीजल को चोरी कर ले गये है  रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

⏩ प्रकरण की विवेचना दौरान पूर्व में  *थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व* में थाना चांपा से एक टीम घटना स्थल की ओर रवाना किया गया था टीम के द्वारा पतासाजी के दौरान मुखबीर से जानकारी मिला कि इस तरह से डीजल चोरी का काम बलौदा क्षेत्र के कुछ संदिग्ध लोगो के द्वारा करने पता चलने पर तथा घटना दिनांक चोरी में उपयोग किये वाहन स्कार्पियो को बलौदा क्षेत्र के ग्राम बगडबरी के शुभम कुमार कुर्रे का वाहन स्कार्पियो CG-12- BK-8350 होना पता चला, जो उक्त वाहन से अपने अन्य साथियो के साथ चांपा हथनेवरा क्षेत्र मे घुमना जानकारी मिलने पर आरोपियों को पकड़ा गया था  पूछताछ करने पर दिनांक घटना को महामाया मोटर्स शो रूम के गेट के पास से डीजल चोरी करना स्वीकार किया गया आरोपीयों के कब्जे से घटना मे उपयोग किये गये स्कार्पियो वाहन तथा चोरी का लीटर डीजल को बरामद किया गया था सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था

⏩ डीजल चोरी के प्रकरण में शामिल 03 आरोपी जो घटना घटित कर फरार थे जिसका लगातार पातासाजी किया जा रहा था जो सभी अपने ठिकानो से फरार थे। *नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS)* के द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए जाने पर *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार* के कुशल मार्गदर्शन में फरार आरोपियों के सम्बंध सूचना मिलने पर थाना चांपा से तत्काल एक पुलिस टीम रवाना किया गया जो पुलिस टीम के द्वारा अलग- अलग स्थानों से तीनों  आरोपियों को पकड़ा गया जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने डीजल चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किए जाने से आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तेल का टैंकर, चोरी किये गये 70 लीटर डीजल, बिक्री रकम 4150/रुपये तथा डीज़ल टैंक को तोड़ने में प्रयुक्त पेंचकश को बरामद किया जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। डीजल चोर गिरोह के विरुद्ध थाना चांपा

⏩ संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चांपा निरीक्षक जेपी गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक मुकेश पांडे, सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र टंडन आरक्षक माखन साहू, शंकर राजपूत, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक विवेक सिंह की विशेष भूमिका रही।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button