फिर से मोबाइल दुकान का टूटा ताला, बरपाली चौक के पास रजा मोबाइल में हुई घटना

img 20250610 1205538952202651783379602 Console Corptech
img 20250610 1147575417824013392488602 Console Corptech
img 20250610 1148024927361279180859826 Console Corptech

फिर से मोबाइल दुकान का टूटा ताला
चांपा। नगर के चहल पहल वाले इलाके में चोर अपने कामों में लगे हुए है और पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है । अभी हाल ही में मोदी चौक के गणेश मोबाइल में हुई चोरी के मामले में पुलिस की नींद उड़ा दी थी परंतु पुलिस की मुस्तादी से अपराधी पकड़ में आ गए । तो वही ताजा मामला नगर के बिजी एरिया बरपाली चौक में डिडवानिया पेट्रोल पंप के पास स्थित बीकानेर स्वीट्स के सामने रजा मोबाइल दुकान के शटर का ताला तोड़कर हाथ साफ कर दिया है। मोबाइल दुकान के संचालक रियाज खान ने बताया है कि दुकान में रखे लैपटॉप, कंप्यूटर सेट, महंगे उपकरण जैसे ब्ल्यूटूथ,इयर बड्स,चार्जर,और दुकान में रखे कीपैड वाले नए मोबाइल ओ साथ ही दुकान में बनने के लिए आए 6 पुराने मोबाइल को हाथ साफ कर घटना को अंजाम दे दिया है । बहरहाल मामले की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मौके का जायजा ले रही है। आसपास में लगे सीसीटीवी में कैद फुटेज को खंगाल रही है और आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button