भूईगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि हड़पने का आरोप, पीड़िता ने रोजगार सहायक पर धोखाधड़ी का लगाया गंभीर आरोप

img 20250617 wa00064907084161817657588 Console Corptech
img 20250617 2005572859640040100299456 Console Corptech

भूईगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि हड़पने का आरोप, पीड़िता ने रोजगार सहायक पर धोखाधड़ी का लगाया गंभीर आरोप

जांजगीर-चांपा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत एक गरीब महिला को मिलने वाली सहायता राशि को पामगढ़ ब्लॉक के भूईगांव के रोजगार सहायक द्वारा धोखाधड़ी से हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृत पूर्ण राशि उनके खाते में आई थी, लेकिन भुईगांव पंचायत के रोजगार सहायक चन्द्रकिरण मनहर ने झूठ बोलकर और धोखे से वह पूरी राशि निकलवाकर स्वयं रख ली।

पीड़िता महिला सीता बाई ने बताया कि अब तक उन्हें आवास निर्माण के लिए कोई धनराशि प्राप्त नहीं हो सकी है, जिससे उनका मकान अधूरा रह गया है और उन्हें रहने में भारी परेशानी हो रही है। पीड़िता का कहना है कि उन्होंने कई बार रोजगार सहायक से अपनी राशि लौटाने की मांग की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है।

महिला ने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से अपील की है कि वह इस गंभीर धोखाधड़ी के मामले में उचित जांच कराएं और दोषी रोजगार सहायक चन्द्रकिरण मनहर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें, ताकि उन्हें उनकी राशि वापस मिल सके और भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो।..

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button