स्थानीय पत्रकार विवेक शर्मा का सर्प प्रेम, धामन सांप को किया रेस्क्यू, बोरी में पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा,

विनय अग्रवाल/गोल्डी श्रीवास@ जांजगीर-चांपा। जिले के चांपा निवासी स्थानीय पत्रकार विवेक शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार पत्रकारिता नहीं, बल्कि उनके सर्प प्रेम की वजह से। विवेक शर्मा ने चांपा में स्थित एक दुकान के पास में घुसे धामन सांप को बिना किसी भय के सुरक्षित रेस्क्यू कर लोगों को हैरान कर दिया।

घटना उस समय की है जब लोगो ने सांप को देखकर घबरा गए। तभी मौके पर पहुंचे विवेक शर्मा ने बिना समय गंवाए पूरी सावधानी के साथ सांप को रेस्क्यू कर लिया। उन्होंने धामन सांप को बिना किसी नुकसान पहुँचाए एक बोरी में पकड़ा और पास के सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
विवेक शर्मा का कहना है कि “सांप हमारे पर्यावरण का हिस्सा हैं, इनसे डरने के बजाय समझदारी से पेश आना चाहिए।” उनके इस साहसी और संवेदनशील कार्य की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की। यह घटना ना केवल साहस की मिसाल है, बल्कि इंसान और प्रकृति के बीच सामंजस्य का बेहतरीन उदाहरण भी।विवेक इसके पहले भी कई बार अन्य सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं।




