



चांपा। एलिगेंट पब्लिक स्कूल, बिर्रा रोड चांपा में शुक्रवार को ‘ग्रीन डे’ का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं रचनात्मक वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर हरियाली और प्रकृति संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया गया।
कार्यक्रम की अगुवाई विद्यालय के प्राचार्य श्री विश्वजीत रथ एवं एच.आर. श्रीमती सारिका अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में की गई।
एलिगेंट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष श्री विक्की मनवानी एवं सदस्यगण — श्री अनिल सोनी, श्री प्रकाश अग्रवाल, श्री अंशुल श्रीवास्तव, श्री ध्रुव मेहर, श्री नागेन्द्र गुप्ता एवं श्री विवेक शर्मा ने कार्यक्रम में विशेष रूप से सहभागिता की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख शिक्षकों में —
रजनी तिवारी, सुनीता बरेठ, चंद्रिका साहू, सोनाली शाह, अंतरा कर्ष, ज्योति शर्मा, ज्योति सोनी, प्रगति पांडे, मनीषा पटेल, भूमिका पटेल, अंजली केंवट, श्वेता साहू एवं शिवम् सोनी शामिल रहे।
बच्चों के लिए विशेष रूप से ‘फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता’, ‘ड्राइंग’, ‘निबंध लेखन’ एवं ‘कविता लेखन’ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अत्यंत रचनात्मकता और उत्साह के साथ भाग लिया। फैंसी ड्रेस में बच्चों ने पेड़, फूल, धरती माता, जल, पक्षी, आदि का रूप धारण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। वहीं ड्राइंग, कविता व निबंध के माध्यम से बच्चों ने अपने विचारों को सजीव रूप में प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने “पेड़ लगाओ – जीवन बचाओ”, “धरती को हरियाली से सजाओ” जैसे नारों के साथ रैली निकालकर जन-जागरूकता का संदेश दिया और स्कूल परिसर में सामूहिक पौधा रोपण कर पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।
कार्यक्रम के समापन पर ‘एलिगेंट परिवार’ ने यह संकल्प लिया कि — “प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करना हम सभी की ज़िम्मेदारी है। हर पौधा एक जीवन है, और हर छोटा प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित, स्वच्छ और हरा-भरा भविष्य तैयार कर सकता है।”
यह आयोजन न केवल शैक्षिक था, बल्कि बच्चों में नैतिक जिम्मेदारी और प्रकृति के प्रति प्रेम का भाव भी जाग्रत करने वाला सिद्ध हुआ।




