मुख्यमंत्री के आगमन से ठीक पहले ये क्या हुआ..

img 20250808 wa00237860678326003796218 Console Corptech
img 20250808 wa00214994565970973141082 Console Corptech
img 20250808 wa00244642635677910791200 Console Corptech

जांजगीर चांपा। गुरुवार को छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाती विकास प्राधिकरण की अहम बैठक के तहत छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी का दौरा कार्यक्रम जांजगीर चांपा जिले के जांजगीर का हुआ था कि थी उनके आने से पहले एक दिन पूर्व बैठक कर  कांग्रेस पार्टी के आवाहन पर पूरे प्रदेश भर में बिजली की बढ़ती दर और अघोषित बिजली कटौती को लेकर सभी कांग्रेसियों लामबंद होते हुए पुतला दहन करने वाली थी। परंतु पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से मुख्यमंत्री के आने से ठीक पहले  युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष पंकज शुक्ला एवं प्रदेश महासचिव गौरव सिंह विधानसभा उपाध्यक्ष आकाश सिंह नगर अध्यक्ष भूपेंद्र यादव जिला संयोजक संस्कार राठौर पार्षद जीबू आर्य  शुभांकर सिंह अंशु रजक द्वारा जिले के विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन देने जाने कि तैयारी कर रहे सभी युवाओं को पुलिस द्वारा उनके कार्यालय में ही रोक दिया गया तो युवा कांग्रेस नेताओं ने चाम्पा पुलिस को ही अपना ज्ञापन दिया गया। 

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech
img 20250808 1522026313939584254445479 Console Corptech

जांजगीर चांपा विधानसभा के युवा अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने बताया कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान समय में बिजली की समस्या ने एक गंभीर रूप ले लिए गया है अगर सरकार इस ओर ध्यान नहीं देगी तो आगे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा और तब तक किया जाएगा जब तक शासन इस ओर ध्यान नहीं देगी क्योंकि जनता की परेशानी को दूर करना ही शासन का कर्तव्य है और यह भाजपा शासन लोगो की समस्या की हल करने की बजाय बढ़ाने में लगी हुई है इससे यह साबित होता है कि देश में मोदी की गारंटी और प्रदेश में साय के विकास के वादे फैल होती नजर आ रही है और यही वजह है कि जब हम कांग्रेसी अपनी बात लेकर मुख्यमंत्री के पास जाने वाले थे तो ठीक उसके पहले मुझे और मेरे साथियों को मेरे ही कार्यालय में रोक दिया गया है। आगे श्री शुक्ला ने यह भी कहा है कि यह युवा वर्ग की आवाज है साहब किसी के दबाव में हम युवा दबने वाले नहीं है।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button