
इस वर्ष भी धूमधाम से मनाई जाएगी अग्रसेन जयंती
चांपा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूम धाम से मनाई जाएगी महाराजा अग्रसेन जयंती । हाल ही में कुछ दिनों पूर्व श्री श्याम मंदिर में अग्रवाल सेवा संघ की बैठक सम्पन्न हुई जहां समाज के लोगों ने बड़ी ही धूमधाम से अग्र कुल के महाराजा अग्रसेन जी की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया है । संघ के सचिव अखिलेश मोदी ने बताया कि समाज की बैठक सम्पन्न हुई है जहां इस वर्ष 2025 में 22 सितंबर को महाराजा अग्रसेन जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूम धाम से मनाने का फैसला हुआ है इस वर्ष की समाज के लोगों के लिए 4 से 5 दिनों के लिए विविध आयोजन आयोजित किए जाएंगे।प्रतियोगिताएं प्रतिस्पर्धा स्वरूप आयोजित की जाएगी और जितने वाले प्रतिभागी को जयंती समारोह के दिन मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा भी नगर में निकाली जाएगी ऐसा निर्णय अग्रवाल सेवा संघ द्वारा लिया गया है। अग्रवाल सेवा संघ की बैठक में अध्यक्ष जगदीश मोदी,संरक्षक रामनारायण मोदी,विनोद मोदी,मोहन अग्रवाल, शरद अग्रवाल,अजय अग्रवाल,अंकित अग्रवाल,देवेंद्र अग्रवाल,गणेश मोदी,विष्णु मोदी,पवन अग्रवाल,प्रकाश अग्रवाल,मनोज अग्रवाल, अनुपम अग्रवाल,किशन मित्तल,किशोर मोदी,हर्ष अग्रवाल,घनश्याम मोदी, विनय अग्रवाल,राज अग्रवाल के साथ समाज के पूर्व अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, एवं सामाजिक बंधु उपस्थित होकर बैठक को अपनी मजबूती प्रदान की।



