चांपा नगर के हृदय स्थल पर भक्तों को दर्शन देने विराजेगी भवानी, मां सिद्धिदात्री दुर्गा उत्सव समिति की तैयारियां जोरो पर

मां सिद्धिदात्री दुर्गा उत्सव समिति द्वारा शहर के हृदयस्थल कुश वाटिका मोदी चौक चांपा में भव्य रूप से मां दुर्गा जी विराजमान किया जा रहा है। भव्य वातानुकूलित (ac) डोम पंडाल, आकर्षक लाइटिंग, मधुर साउंड सिस्टम, वृंदावन के आचार्यों द्वारा वैदिक विधि विधान के साथ पूजा अर्चना, प्रतिदिन विभिन्न प्रसाद, आकर्षक झाकियां एवं कई आकर्षक व्यवस्थाओं के साथ मातारानी की सेवा की जाएगी।

दिनांक 22.09.2025 से माता का विराजमान होना है, प्रतिदिन देवी देवताओं के भजन – कीर्तन, पाठ एवं जसगीत, पंडाल में आए भक्तों को भक्तिमय माहौल प्रदान करेगा। साथ ही त्रिदिवसीय डांडिया, जिसमें दो दिवसीय 29 & 30 सितंबर को केवल प्रशिक्षकों के लिए एवं 01 अक्टूबर नवमी की रात्रि भव्य डीजे डांडिया एवं गरबा का सभी के लिए आयोजन भी किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध अतरंगी बैंड के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी, जिसमें शहर के लोग भी सशुल्क, लाइव बैंड, आकर्षक लाइटिंग के साथ डांडिया नाइट का आनंद लें सकेंगे।

समिति द्वारा दान पत्र योजना भी रखी गई है जिसका लक्की ड्रॉ दिनांक 02.10.2025 को निकाल कर विजेता की घोषणा की जाएगी।

समिति के सदस्यों के द्वारा नगर के सभी भक्तों से निवेदन किया गया है माता की सेवा करने का अवसर पाए और आयोजन के भागीदार बनें। मां सिद्धदात्री दुर्गा उत्सव समिति के सक्रिय सदस्य के रूप में प्रकाश अग्रवाल, राज अग्रवाल, अंकित मोदी, अनुपम अग्रवाल, धीरेन्द्र जालान, मनोज अग्रवाल,विकास मोदी, अंकित खेतान, निखिल जालान, किशन मित्तल, शलभ केडिया, सीए मितेश मोदी, अखिलेश मोदी,अमन मोदी, लोकेश अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, मनीष मोदी, अमन मोदी, रजत चौधरी, निखिल अग्रवाल, विशाल केडिया, सोमिल मोदी, मयंक तिवारी, उदय शर्मा, अंशुमान जालान और अनेक भक्त माता रानी की आगमन की तैयारी में लगे हुए है।

“विगत 17 वर्षों से हम बड़े रूप में गरबा और डांडिया का आयोजन करते आए है किंतु इस वर्ष हमने मां दुर्गा की सेवा के साथ यह आयोजन और बड़े रूप में करने का निर्णय लिया है”

प्रकाश अग्रवाल

“नगर के हृदय स्थल में मां का यह भव्य आयोजन नगर के सभी नागरिकों के लिए एक पारिवारिक माहौल के साथ मनाया जाएगा, सभी नगरवासियों से आग्रह है कि इस भव्य आयोजन में प्रतिदिन शामिल होकर मां के दर्शन प्राप्त करें” –राज अग्रवाल

“इस वर्ष चांपा नगर में नवरात्रि का माहौल किसी महानगर से कम नहीं होगा, पूरे नगर में इस वर्ष बहुतायत मात्रा ने भक्तों के द्वारा मां दुर्गा के दर्शन करने आने की उम्मीद है”- अंकित मोदी

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button