



अवैध शराब बिक्री की शिकायत लेकर पार्षद के साथ महिलाएं पहुंची थाना
चांपा। चांपा नगर में अवैध शराब बिक्री जोरो पर लोग खुले चौक में बैठकर पी रहे शराब फोटो वायरल।
मामला चांपा के भोजपुर का है जहां एक व्यक्ति के हौसले इतने बुलंद है कि जोर शोर से अवैध शराब की बिक्री करता है। जिस वजह से उसके पास शराब लेकर खुले चौक में बैठकर लोग शराब की चुस्कियां लेते नजर आ जाते है। और कहते है न कि जब पानी सर से ऊपर चल जाता है तो दो ही रस्ते बचते है एक तो समझाइश और दूसरा शिकायत और इसके बाद मात्र और मात्र लड़ाई झगड़ा देखने को मिलता है तो इस क्रम में थाना चांपा अपनी शिकायत लेकर पहुंचे पार्षद और महिलाएं ने बताया कि लक्ष्मी प्रधान नमक व्यक्ति ने मोहल्ले के लोगों ने नाक में दम कर रखा है उसके द्वारा अवैध शराब की बिक्री जोरो से की जाती है और जो लोग शराब पीने आते है वह खुले चौक में पीने बैठ जाते है जिस वजह से मोहल्ले के लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है । उनकी इस हरकतों से तंग आकर पहले भी कई बार शराब नहीं बेचने ही समझाइश दी जा चुकी है परंतु उस कोई फर्क नहीं पड़ता देख कर पार्षद को लेकर महिलाएं शिकायत करने थाना चांपा पहुंची है। जिसके बाद थाना चांपा के स्टाफ मौके जांच के लिए निकल चुकी है।
अब सवाल यह आ रहा है कि क्या उस व्यक्ति के हौसले इतने बुलंद है कि खुले आम शराब बेच रहा है या फिर वह ये सब कम किसी के संरक्षण में कर रहा है।
अब सवाल यह है कि उसको संरक्षण किसका ?
अगर बात करे अवैध शराब विक्रेता लक्ष्मी प्रधान की तो वह तो आदतन अवैध शराब की बिक्री करता आया है मिली जानकारी के मुताबिक जो लक्ष्मी अभी भोजपुर में खुले आम शराब बेच रहा है वही कम वह चांपा थाना के समीप रहते हुए भी करता रहा है। उस वक्त भी समय समय पर पुलिस द्वारा नाम मात्रा की औपचारिकता वाली कार्यवाही करते हुए खाना पूर्ति करते रहे है । जिससे उसके हौसले बुलंद होते नजर आ रहे है।
यूं तो कहने को जिले एवं नगर में पुलिस की गतिविधियां जोरो पर है और सोशल साइट्स पर आको पुलिस के बेहतरीन कार्य की सहारना देखने को और सुनने की मिल ही जाएगी परंतु इसके विपरीत अगर आप धरातल पर जाकर देखेंगे तो आपको मिलेगा कि जमीनी स्तर पर कुछ और सोशल साइट्स पर कुछ और । पुलिस द्वारा अपनी पीठ थपथपाने वाले कार्य तो जारी कर देती है परंतु वही अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए है कि चांपा नगर एवं जिले में अपराधिक गतिविधियों में तेजी आई है जिससे पुलिस की कार्यशैली कर सवालिया निशान लगता नजर आ रहा है। कुछ दिनों के आपराधिक गतिविधियां देखे तो बड़े बड़े अपराध जिले और नगर में घट चुकी है जिसपर पुलिस के हाथ अभी तक खाली नजर आरही है। जिले के बड़े कांड में देखा जाए तो खोखरा की शराब भट्टी में हुई लुट मामले में आज तक पुलिस कुछ भी खुलासा नहीं कर पाई है वैसे ही बीते दिनों शांति जीडी प्लांट महुदा और पीआईएल चांपा में हुए जानलेवा कांड में भी पुलिस ने औपचारिकता वाली कार्यवाही की है। और अगर वही आम आदमी द्वारा किसी प्रकार की छोटी मोटी गलती कर दी जाती है तो उसपर कार्यवाही कर वाह वाही लूटते नजर आ ही जाती है। वही दूसरी ओर देखा जाए तो बड़ी बड़ी गाड़ियां रोड पर अमानक रूप से दौड़ती नजर आ जाती है परंतु पुलिस द्वारा उनके पर कार्यवाही न करते हुए दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट और शराब पीकर वहां चलने के नाम पर चालान करने में लगे रहती है।




