
कुछ देर पहले बस्ती की ओर दिखा तेंदुआ , सभी के अपील सावधान रहे
जांजगीर चांपा। हम सभी नागरिकों से अपील करते है कि सभी सावधान रहे और सुरक्षित स्थानों पर रहे ।इस वक्त की बड़ी खबर मड़वा प्लांट के पास दिखे तेंदुआ को लेकर आ रही है कि अभी कुछ देर पहले लगभग 8.45 बजे रात्रि के समय पर मदनपुरगढ़ के पास देखा गया है तेंदुआ। सूचना पाकर वन विभाग मौके के लिए रवाना ।
बताया जा रहा है कि रैनपुर के आश्रित ग्राम मदनपुरगढ़ जो कि मड़वा प्लांट से लगा हुआ हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मदनपुरगढ़ में बस्ती की ओर दिखा तेंदुआ तो वही गांव के एक परिवार के पालतू विलायती कुत्ते को बनाया शिकार। शिकार करने के बाद गांव की ओर बढ़ने की खबर से गांव में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। सूचना मिलते ही मौके के लिए वन विभाग की टीम दलबल के साथ उपस्थित हो गई है।
रामबांधा न्यूज की टीम आप सभी मड़वा के आस पास रहने वाले और आम जोनों से अपील करती है कि इस विपदा की घड़ी में आप डरे नहीं बस सुरक्षित स्थान देख कर वहां रुक जाए और सावधानी रखे। हमारा उद्देश्य आप तक सटीक खबर पहुंचना है ।




