
सदस्य बनने देखा जा रहा काफी उत्साह
जांजगीर–चांपा। देश एवं प्रदेश भर में चल रहे बीजेपी के सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ लाभचंद बाफना जी के साथ में संभाग प्रभारी श्री संजय मुरारका जी का चांपा आगमन हुआ।चांपा आने के बाद बैठक कार्यक्रम में शामिल हो कर सदस्यता अभियान का जायजा लिया। किसी कड़ी में
बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राम खुबवानी ने अतिथियों को अवगत कराया गया की नगर के व्यापारीयो ने सदस्य बनने में काफ़ी रूचि दिखाते हुए इस अभियान में बड़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं साथ ही बड़ी संख्या में सदस्यता ग्रहण कर रहे है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गणेश श्रीवास एवं व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने अतिथियो का शाल एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। किशोर मोदी, राजेश थवानी, सुनील अग्रवाल ,शैलू भैया, छैलबिहारी अग्रवाल, नरेंद्र ताम्रकार, अजय वीरानी के साथ अनेक व्यापारी गण उपस्थित रहे।





