
अमीन–पटवारी भर्ती परीक्षा में अव्यवस्था का आलम
चांपा के परीक्षा केंद्र में लापरवाही से छात्र परेशान
जांजगीर-चांपा // अमीन–पटवारी भर्ती परीक्षा में अव्यवस्था की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। परीक्षा केंद्र क्रमांक 18027, शासकीय मयूरध्वज महादानी राजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चांपा में आज लापरवाही का ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सेंटर प्रबंधन पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थियों का कहना है कि केंद्र की अव्यवस्थित व्यवस्था के कारण उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ी। भीड़ नियंत्रण, सीटिंग अरेंजमेंट और बेसिक सुविधाओं की कमी ने छात्रों के तनाव को और बढ़ा दिया। कई अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि केंद्र की लापरवाही उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
एक तरफ केंद्र सरकार लगातार शिक्षा और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया पर जोर दे रही है, वहीं दूसरी तरफ कुछ लापरवाह परीक्षा केंद्र व्यवस्थापन इसकी गंभीरता को नजरअंदाज करते दिखाई दे रहे हैं।
एमएमआर कॉलेज सहित ऐसे कई केंद्रों पर उठ रहे सवालिया निशानों ने शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं।
अब बड़ा सवाल यह है कि—
क्या शासन ऐसे लापरवाह केंद्रों पर कड़ी कार्रवाई करेगा?
या फिर मूकदर्शक बनकर छात्रों के भविष्य से होने वाले खिलवाड़ को यूं ही देखता रहेगा?
(रील/न्यूज़ स्टाइल कंटेंट)




