

प्रदेश में खनिज विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
राज्य सरकार ने खनिज विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए प्रदेशभर के 25 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस क्रम में हेलेंद्र कुमार को जांजगीर चांपा का नया खनिज अधिकारी नियुक्त किया गया है।
वहीं वर्तमान खनिज अधिकारी अनिल साहू का तबादला कर उन्हें सरगुजा भेजा गया है। यह आदेश प्रशासनिक दृष्टिकोण से जारी किया गया है, जिससे विभागीय कार्यों में और अधिक प्रभावशीलता लाई जा सके।
सूत्रों के अनुसार, इन तबादलों का उद्देश्य खनिज विभाग में पारदर्शिता, बेहतर निगरानी और कार्यकुशलता को बढ़ाना है। जल्द ही सभी अधिकारी अपने-अपने नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।




