बस स्टैंड के पास हुई लुट की वारदात ,महिला घायल

चांपा। शहर के बस स्टैंड स्थित देशी शराब दुकान के पास एक मोहल्ले में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब अज्ञात बदमाशों ने एक महिला के घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शंकर नगर  मोहल्ले में तलब के पास रहने वाली परमेश्वरी देवांगन (उम्र 53 वर्ष) के घर में चार अज्ञात बदमाश घुस आए। बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट की और उनके पास मौजूद सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़िता और आसपास के लोग दहशत में हैं।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech



घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech
img 20251210 2046271826076832141182241 Console Corptech
img 20251210 wa07421803143160965166414 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button