कांग्रेस में अध्यक्ष के दौड़ ने 1 दर्जन से ज्यादा प्रत्याशी

Updated by Vinay agrawal

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

कांग्रेस में अध्यक्ष के दौड़ ने 1 दर्जन से ज्यादा प्रत्याशी

चांपा। छत्तीसगढ़ में चुनावी आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद जिसमे इस बार अध्यक्ष पद हेतु प्रत्यक्ष चुनाव होना है जिससे  सभी जगह पर चुनावी चर्चा का बाजार गर्म हो गया है । जिसके तहत बीते दिनों चांपा प्रभारी परवेक्षक विनय जायसवाल का आगमन चांपा नगर में हुआ था जहां ब्लॉक कांग्रेस कमिटी कार्यालय जगदल्ला रोड सिंधी कॉलोनी के पास में कार्यकारी अध्यक्ष सुनील साधवानी व उनकी टीम और कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया जिसके बाद परवेक्षक विनय जायसवाल और स्थानीय विधायक व्यास कश्यप ने बैठक आयोजित कर चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों से रायशुमारी करने हेतु सुझाव मांगा जिससे योग्य व्यक्ति को टिकट देकर चुवानी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।  जिसके बाद मानो अध्यक्ष प्रत्याशियों की लाइन लग गई हो । उस लाइन में लगभग 12 से 15 व्यक्तियों ने अपनी चुनाव लडने की मनसा जाहिर की है। अध्यक्ष लडने की मनसा रखने में इनके नाम  पूर्व अध्यक्ष जय थवाईत, पार्षद नागेंद्र गुप्ता, बुटू देवगन, एक बार नगर पालिका में उपाध्यक्ष का रोल निभाने वाले किशन सोनी,पूर्व उपाध्यक्ष व पार्षद हरदेव देवांगन,युवा नेतृत्व पंकज शुक्ला जो वर्तमान में युवा कांग्रेस जांजगीर चांपा के निर्वाचित अध्यक्ष भी है ,कर्मठ कांग्रेसी एवं पूर्व पार्षद गुलशन सोनी, 1 बार के पार्षद बनकर राजनीति शुरू करने वाले तमिंद्र देवांगन,भूत पूर्व उपाध्यक्ष एवं कई बार के पार्षद भीष्म राठौर, दशकों से बनने वाले पार्षद अनिल रात्रे, वरिष्ठ कार्यकर्ता दीपक गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी उपकार सिंह ढिल्लो, 4 बार के पार्षद पुरषोत्तम देवांगन,अपने प्रभार का समुचित निर्वाह करने युवा राज अग्रवाल,जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष रहे गणेश मोदी,  का नाम सामने आया है।

समझ से परे

तो वही नगर में राजनीति की अच्छी पकड़ रखने वाले कई बार के पार्षद एवं एक बार के अध्यक्ष  राजेश अग्रवाल  शांत नजर आए यह बात समझ से परे थी ।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

दोहरी दावेदारी

कई लोगो ने अपने आपको दोनो अध्यक्ष एवं पार्षद पद का दावेदारी की है। यह दोहरी दावेदारी कैसे संभव हो सकती है

उसी बैठक में पार्षद हेतु लोगो ने  अपने बायोडाटा प्रेषित कर चुनाव लडने की मंशा जाहिर की है । जिसके राजनीति गलियारों में चर्चा का माहौल गर्म नजर आ रहा है।

प्रवेक्षक विनय जायसवाल ने बताया की सर्वे के आधार पर ही टिकट दिया जायेगा। जिससे योग्य एवं जितने वाले प्रत्याशियों का चयन कर पालिका में अपना परचम लहराएंगे। हालाकि यह प्रथम बैठक है हाईकमान केआदेश के बाद आगामी बैठक में प्रत्याशियों को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button