जांजगीर-चांपा जिला युवा कांग्रेस की प्रथम विस्तारित बैठक संपन्न

img 20251128 wa06111703612981163452670 Console Corptech
img 20251128 wa06135068547851585835117 Console Corptech



जांजगीर-चांपा जिला युवा कांग्रेस की प्रथम विस्तारित बैठक संपन्न

संगठन विस्तार, विथ IYC ऐप एवं दिल्ली धरना प्रदर्शन पर हुई विस्तृत चर्चा

जांजगीर-चांपा // जिला युवा कांग्रेस द्वारा आज पहली विस्तारित बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन के विस्तार, With IYC ऐप, दिल्ली में आयोजित होने वाले एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन तथा जिले के विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।

बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, युवाओं की भागीदारी को बढ़ाने और डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से सदस्यता अभियान तेज करने पर जोर दिया गया।




बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी

जिला प्रभारी — भवेन्द्र गंगोत्री

जिलाध्यक्ष — पंकज शुक्ला

प्रदेश महासचिव — गौरव सिंह

उपाध्यक्ष — अविनाश साहू

प्रदेश संयोजक — सौरभ सिंह

लाला जायसवाल, हर्ष वर्धन सिंह, मितेश भोलू यादव, उदल कश्यप

आकाश सिंह, दीपक सूर्यवंशी, ओमप्रकाश साहू, संजय कुमार कश्यप

प्रतीक सिंह, संस्कार सिंह राठौर, शुभंकर सिंह, शाहरुख खान

राकेश सिंह, अखिलेश मिश्रा, भूपेंद्र यादव, वैभव सिंह

अंशु रजक, सत्येंद्र सूर्या, नमन सिंह, दुश्यंत यादव

रुपेश गढ़ेवाल, दीपक कुर्रे, सौमित्र सिंह, जय सेवायक

पवन आर्या, राकेश जोशी, आलोक राठौर, अमन राठौर, जयदीप सिंह


बैठक में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।




बैठक का उद्देश्य

बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी राजनीतिक गतिविधियों और संगठनात्मक सशक्तिकरण पर रणनीति तैयार करना रहा।
नेताओं ने युवा शक्ति को लोकतांत्रिक आंदोलनों में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया, साथ ही क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान हेतु एकजुट होकर कार्य करने पर बल दिया।




WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button