युवा भारत के सपनों को साकार करने वाला बजट- अमर सुल्तानिया

युवा भारत के सपनों को साकार करने वाला बजट- अमर सुल्तानिया

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech


इनकम टैक्स में 12 लाख रूपए तक के छूट की कोई कल्पना नहीं कर सकता था, केन्द्र की भाजपा सरकार ने कर दिखाया

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech


जांजगीर–चांपा । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को केन्द्रीय बजट 2025-26 पेष किया। इस बजट का आम आदमी से लेकर कार्पोरेट सेक्टर तक को बेसब्री से इंजतार था। इस बजट में केन्द्र सरकार ने महंगाई, टैक्स और मिडिल क्लास को लेकर अहम घोषणाएं की। बजट ने खासकर मध्यमवर्गीय परिवार को प्रभावित किया है साथ ही महिलाओं और युवाओं को विषेष सौगात दी है। इस बजट पर प्रक्रिया देते हुए जिला भाजपा उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने कहा कि इनकम टैक्स में 12 लाख रूपए तक के छूट की कोई कल्पना नहीं कर सकता था जिसे भाजपा सरकार ने कर दिखाया है। इस कदम के लिए उन्होंने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और वित मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है। उन्होंने इस बजट को युवा भारत के सपनों को साकार करने वाला बजट बताया है।
जिला भाजपा उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने प्रस्तुत बजट के संदर्भ में कहा कि बजट में रोजगार के सभी क्षेत्रों को हर प्रकार से प्राथमिकता दिया गया है।  यह बजट मध्यमवर्ग की वित्तीय खुषहाली बढ़ाने में मददगार साबित होगी। अमर भारत ने आगे कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ी है, राज्यों के इंफ्रा पर ध्यान देने का जो प्रावधान किया गया है, माध्यम वर्ग को राहत देते हुए टैक्स की रिबेट में छूट देने का कार्य स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि यह बजट न केवल भारत को आत्मनिर्भर बनाएगा बल्कि देश को विश्वगुरु के रूप में स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। जिला भाजपा उपाध्यक्ष श्री सुल्तानिया ने बजट के मुख्य बिन्दुओं जैसे 12 लाख तक की आय पर छूट, स्टैंडर्ड डिडक्शन को 75000 रुपये ही रखाना, पिछले 4 साल का आईटी रिटर्न एकसाथ कर सकने की सुविधा, एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड करना़, स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़, लोन देने के लिए कार्ड जारी करने, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जुड़ी 36 दवाइओं को ड्यूटी फ्री करना, टीवी-मोबाइल, दवाएं, भारत में बने कपड़े, चमड़े के सामान और इलेक्ट्रिक कार को सस्ता करने, खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता के लिए 6 साल का मिशन तय करने, लेदर उद्योग स्कीम में 22 लाख नई नौकरी के लक्ष्य, भारत को टॉयज का ग्लोबल हब बनाने के प्रस्ताव, आईआईटी में टेक्नोलॉजिकल रिसर्च के लिए 10 हजार पीएम स्कॉलरशिप, अगले 5 वर्षों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब, सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी जैसे महत्वपूर्ण तथ्यों को शामिल करने को ऐतिहासिक और सुखद और सुदृढ़ भारत रोड मैप बताया है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button