बालपुर गांव के सरकारी स्कूल में नवप्रवेशी बच्चों का शाला प्रवेश उत्सव, पुस्तक भी की गई वितरण,

img 20250701 wa00058691528136439711365 Console Corptech
img 20250701 wa00044286008822037265985 Console Corptech

बालपुर गांव के सरकारी स्कूल में नवप्रवेशी बच्चों का शाला प्रवेश उत्सव, पुस्तक भी की गई वितरण,

जांजगीर चांपा। बलौदा ब्लाक अंतर्गत ग्राम बालपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला के नव प्रवेशी बच्चों के लिए शाला प्रवेश उत्सव संपन्न हुआ।नवप्रवेशित कक्षा 1 व 6 के बच्चों का तिलक वंदन ,फूलमाला पहनाकर तथा लड्डू खिलाकर स्वागत किया गया तथा उन्हें नवीन पुस्तको का सेट प्रदान किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बालपुर के सरपंच के नेतृत्व में अभिनव पहल करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा विगत सत्र 2024 – 25  के परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 1 से 8 तक के प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी 24 बच्चों को मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अभ्यागतों द्वारा भारत माता के चित्र के पूजन अर्चन के साथ हुआ । अतिथियों के स्वागत के पश्चात सरपंच ग्राम पंचायत बालपुर  के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने शाला से पदोन्नत शिक्षक शिक्षिकाओं व युक्तियुक्तकरण से इस विद्यालय में आए नवीन शिक्षिकाओं तथा शाला में पूर्व पदस्थ समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का श्रीफल साल और पेन से  सम्मानित किये। इस अवसर पर सरपंच अनिल चौहान ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अच्छे से पढ़ने व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हुए शाला में नियमित उपस्थिति के लिए सभी बच्चों से आह्वान किए तथा शाला और पंचायत के समन्वय से शिक्षण स्तर में सुधार हेतु कार्य करने का संकल्प भी लिए। पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक केशव अंचल ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा किया गया यह कार्य अपने आप में एक अभिनव व अनुकरणीय पहल है इससे बच्चे प्रोत्साहित होंगे और शिक्षक सम्मान पाकर और ज्यादा ऊर्जा व सक्रियता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। मंच संचालन पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक उदय देवांगन द्वारा किया गया व आभार प्रदर्शन प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक ईश्वर केशर ने किया। इस कार्यक्रम में उपसरपंच पंचराम गोंड वो अन्य पंचगण ,पदोन्नत शिक्षक डोरीलाल राठौर,श्रीमती रामकुमारी राठौर,श्रीमती गायत्री देवांगन,चूड़ामणि पटेल नवागंतुक शिक्षिका श्रीमती संगीता सोनी,श्रीमती पार्वती सिंह,श्रीमती आशा कंवर के साथ  उमेश गोस्वामी श्रीमती प्रीति तिवारी सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं , ग्रामीणजन तथा पालकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में सभी उपस्थित जनों द्वारा पर्यावरण सुरक्षा के संकल्प के साथ काजू बादाम चीकू आंवला आम कटहल आदि के पौधे रोपे गए।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button