
बम्हनीडीह क्षेत्र के सोंठी गांव में बाल विवाह पर रोक: तीन नाबालिकों का विवाह टला, थाना प्रभारी भवानी सिंह और पुलिस टीम ने निभाई सक्रिय भूमिका,
जांजगीर-चांपा। जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सोंठी गांव में एक ही घर के तीन नाबालिक बच्चों का बाल विवाह रोक दिया गया। जिनकी उम्र विवाह ने योग्य नही हुई थी, इस गंभीर मामले की जानकारी बच्चों की मां ने खुद जिले के पुलिस अधीक्षक से की, जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए एसपी ने कार्रवाई के निर्देश दिए। बता दे कि बम्हनीडीह थाना प्रभारी भवानी सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम सोंठी गांव पहुंची, जहां विवाह की तैयारी चल रही थी। मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने परिजनों से बातचीत की और बाल विवाह की गंभीरता को समझाते हुए उसे तत्काल रोक दिया।तीनों बच्चे नाबालिक पाए गए। पुलिस ने परिजनों को बाल विवाह निषेध कानून की जानकारी दी और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की समझाइश दी। इस मामले में चांपा एसडीओपी यदुमणि सिदार ने बताया कि बाल विवाह करना कानूनन अपराध है, अगर इस तरह के मामला जिले में कही सामने आता तो तत्काल पुलिस देने की बात उन्होंने कहा है। बता दे कि इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई से एक बड़ा सामाजिक अपराध टल गया और बच्चों का भविष्य सुरक्षित हुआ। पुलिस की इस तत्परता की ग्रामीणों ने भी सराहना की है।




