
अग्रसेन जयंती समारोह के मुख्य अतिथि होंगे बसंत अग्रवाल रायपुर तो गौरव अग्रवाल बिलासपुर होंगे विशिष्ट अतिथि
चांपा। पूरे देश में अग्रसेन जयंती धूम धाम से मनाई जा रही है इसी तारतम्य में चांपा अग्रवाल सेवा संघ द्वारा भव्य जयंती कार्यक्रम किया गया जहां समाज के व्यक्तियों के लिए विभिन्न कार्यक्रम प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया गया था सभी विजेता प्रतिभागियों को जयंती समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा । इस बार अग्रसेन जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे रायपुर के व्यापारी और समाजसेवी बसंत अग्रवाल तो वही विशिष्ट अतिथि के रूप में बिलासपुर के प्रसिद्ध व्यापारी और समाजसेवी गौरव अग्रवाल उपस्थित होकर जयंती कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे । अग्रसेन जयंती के पावन अवसर पर भव्य सभ्य यात्रा सुबह 11.30 बजे श्री श्याम मंदिर चांपा से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण होते हुए कार्यक्रम स्थल राममंगलम भवन पहुंचेगी । शोभायात्रा के दौरान जगह जगह स्वागत किया जाता है तो वही बजे गाजे के साथ धूम धाम से नगर भ्रमण करेगी। समाज के सचिव अखिलेश मोदी और उपाध्यक्ष नारायण मित्तल सभी सामाजिक बंधुओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर शोभायात्रा और मुख्य जयंती समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने अपनी सहभागिता निभाने की अपील की है।




