





अमित बघेल की महापुरुषों पर गैर मर्यादित टिप्पणी पर बिफरा अग्र समाज, प्रदर्शन कर एसडीओपी को सौपा ज्ञापन
अमित बघेल पर हो कड़ी कार्यवाही : अग्र समाज
समाज के महापुरूषों के विरूद्ध की गयी अमर्यादित एवं आपत्तीजनक टिप्पणी के संबंध में अमित बघेल के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कार्यवाही करने के लिए अग्रवाल समाज के सैकड़ो अग्र बन्धुओं के द्वारा रैली निकालकर चांपा एसडीओपी यादूमणि सिदार को थाना में ज्ञापन सौपा और कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
अमित बघेल (अध्यक्ष, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी) द्वारा एक मिडिया बयान में अग्रवाल समाज के पूर्वज, भगवान श्री राम के वंशज एवं जन जन के प्रेरणा स्त्रोत महाराजा श्री अग्रसेन जी के उपर अमर्यादित व आपत्तीजनक टिप्पणी की गयी है। जिसमें महाराजा अग्रसेन जी के उपर पेशाब करने, मूर्ति तोड़ने व चोरहा-लबरा जैसे शब्दों का उपयोग किया गया है। साथ ही अन्य महापुरूषों पर भी अमर्यादित टिप्पणी की गयी है। जिसमें सम्पूर्ण अग्रवाल समाज के साथ साथ लाखों जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
इस तरह के भड़काउ बयानों से भविष्य में किसी तरह की अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। जिसमें जन धन की हानि होने की प्रबल आशंका है। अमित बघेल पर अपराध दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए नगर के सैकड़ो की संख्या में अमित बघेल मुदार्बाद का नारा लगाते हुए अग्रवाल समाज के लोग थाना चांपा पहुँचे और ज्ञापन देकर एफआईआर दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की जिसमे प्रमुख रूप से बजरंग अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, रामनारायण मोदी,राजेश अग्रवाल,छैल बिहारी अग्रवाल, किशोर मोदी,मनोज अग्रवाल,कौशल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, गोपाल मित्तल,गजेन्द्र अग्रवाल,प्रकाश अग्रवाल,श्याम अग्रवाल,नारायण मित्तल, अंकित मोदी, राज अग्रवाल,अनुपम केडिया,विनय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल,प्रेम प्रकाश अग्रवाल,अंकित खेतान,गिरीश मोदी,योगेश अग्रवाल, सुमित अग्रवाल,आशीष अग्रवाल ,शरद अग्रवाल,सेवा संघ के सचिव अखिलेश मोदी ,शुभम अग्रवाल,दीपक सिंघानिया,पीतांबर अग्रवाल,मोहन अग्रवाल,घनश्याम अग्रवाल,गणेश मोदी,निखिल अग्रवाल,रजत चौधरी, अमन अग्रवाल,दीपक अग्रवाल,आकाश अग्रवाल,विनोद अग्रवाल ,उमेश पालीवाल,धीरेन्द्र जालान,निखिल जालान,अजय अग्रवाल, सहित सैकड़ों की संख्या में अग्रवाल समाज के लोग मौजूद रहे।
शायद अमित बघेल को रांची के इलाज की जरूरत….राजेश अग्रवाल


अग्रवाल सेवा संघ के संरक्षक एवं सदस्य राजेश अग्रवाल ने कहा कि विगत दिनों जौहर छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा अग्रवाल समाज एवं अन्य महापुरुषों पर अभद्र टिप्पणियां की गई जोकि कभी भी स्वीकार करने के योग्य नहीं है । उनके इस बयान का अग्रवाल समाज पूर्ण रूप से विरोध करते हुए पुलिस के एसडीओपी यादूमणि सिदार को ज्ञापन देकर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है। और लगता है कि जौहर छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है तो शायद उनको रांची वाले अस्पताल जाकर इलाज की जरूरत है उनके पार्टी के लोग उनको लेकर जाए और उनका ठीक से इलाज करवाए।
समाज के अंकित मोदी ने बताया कि अग्रवाल समाज के अग्रज महाराजा अग्रसेन श्री राम की 35 वीं पीढ़ी से है और तो और भगवान श्रीराम जी हमारे छत्तीसगढ़ के भांचा है । और छत्तीसगढ़ की संस्कृति के अनुसार भांचा के पैर धोकर पीते है तो पागल हो चुके अमित बघेल को अग्रवाल समाज के पैर धोकर पीने के लिए आमंत्रित करता हूं।और उन्हें बता देना चाहूंगा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति में भांचा का पैर छू कर प्रणाम करने का प्रचलन है ना कि उन्हें बदनाम करने का वो अपने आप को छत्तीसगढ़िया कहता है न पहले यहां की संस्कृति को तो अपना ले उसके बाद किसी को परदेसिया कहने की हिम्मत नहीं करेंगे।आगे मोदी ने बताया कि समाज की लोग सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाने हेतु आवेदन पुलिस के अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है क्योंकि हमें शासन और प्रशासन पर पूर्ण विश्वास है।




