



हाइवा की चपेट में आने से 16 वर्षीय युवक की मौत, चालक फरार—चांपा पुलिस ने वाहन किया जब्त …
चांपा, भोजपुर – शाम लगभग 6 .30 बजे भोजपुर मेन रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक 16 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हाइवा वाहन की चपेट में आने से युवक आशीष चौहान, पिता संतोष चौहान, निवासी संजय नगर, चांपा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
हाइवा जब्त, चालक फरार
दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर चांपा पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने हाइवा को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि हादसे का कारण बने वाहन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। ड्राइवर की तलाश जारी है।
युवक को बीडीएम अस्पताल भेजा गया।घटना के बाद युवक को बीडीएम अस्पताल पहुँचाया गया।
दुर्घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।




