चांपा से बड़ी खबर , हाइवा के चपेट में आए युवक की मौत,पुलिस ने किया दुर्घटना कारित वाहन को किया जब्त

img 20251123 wa07885770176602323187492 Console Corptech
img 20251123 wa07855021153509180250133 Console Corptech
img 20251123 wa07862294371136526360150 Console Corptech

हाइवा की चपेट में आने से 16 वर्षीय युवक की मौत, चालक फरार—चांपा पुलिस ने वाहन किया जब्त …


चांपा, भोजपुर – शाम लगभग 6 .30 बजे भोजपुर मेन रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक 16 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हाइवा वाहन की चपेट में आने से युवक आशीष चौहान, पिता संतोष चौहान, निवासी संजय नगर, चांपा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

हाइवा जब्त, चालक फरार
दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर चांपा पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने हाइवा को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि हादसे का कारण बने वाहन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। ड्राइवर की तलाश जारी है।

युवक को बीडीएम अस्पताल भेजा गया।घटना के बाद युवक को बीडीएम अस्पताल पहुँचाया गया।
दुर्घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button