इस वक्त की बड़ी खबर जांजगीर चांपा जिला से ,  क्षेत्र में दिखा तेंदुआ

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

इस वक्त की बड़ी खबर जिला  क्षेत्र में दिखा तेंदुआ
जांजगीर चांपा । इस वक्त की सब से बड़ी खबर जांजगीर चांपा जिले के ग्राम मड़वा से आ रही है जहां अटल बिहारी विद्युत ताप गृह प्लांट मड़वा में लगे वॉच टावर नं 5 के पास देखा गया तेंदुआ।घटना आज दोपहर की बताई जा रही हैं जहां सुरक्षा में लगे एक निजी सुरक्षाकर्मी ने देखा तेंदुआ देखने के बाद दहशत में आए लोग। आनन फानन में अपने सुरक्षा अधिकारियों को खबर दी जिसके बाद  प्लांट के उच्च अधिकारियों के द्वारा तेंदुए के रेस्क्यू के लिए वन विभाग की सूचित किया गया है। दोपहर की सूचना पाकर रात्रि में वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने पहुंची थी परंतु भारी प्रयास के बाद भी ढूंढने में नाकाम नजर आई वन विभाग की रेस्क्यू टीम। वन विभाग द्वारा प्लांट एवं आस पास के ग्राम वासियों को सतर्क रहने के लिए सलाह दी गई है। साथ ही वन विभाग द्वारा कही पर भी तेंदुआ दिखाई देने पर 112 में संपर्क करने की हिदायत भी दी है।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech


आपको बता दे कि आज दोपहर में मड़वा प्लांट के वॉच टावर नं 5 के पास तेंदुआ दिखाई देने की बात सुनने से ही हड़कंप मच गया है। सुरक्षा में लगे लगे निजी सुरक्षा कर्मी द्वारा मौके पर से वीडियो भी बनाया गया है जो अभी जमकर वायरल हो रहा है। अगर वीडियो को आप ध्यान से देखें तो आपको स्पष्ट तौर पर तेंदुआ देखने को मिल जाएगा। बताया जा रहा है कि रात्रि में वन विभाग की रेस्क्यू के दौरान कई जगह पर तेंदुआ के पैरों के निशान भी देखने को मिले है जिससे मौके पर तेंदुआ के होने की खबर की पुष्टि तो हो गई है । काफी देर खोजने के बाद भी वन विभाग के हाथ खाली तो वही विभाग द्वारा पुनः  सुबह रेस्क्यू चलने की बात कही है।
वही इस दहशत के माहौल में कुदरी गांव के सरपंच ने भी ग्राम वासियों को सतर्क रहने और कही पर भी तेंदुआ दिखाई देने पर 112 में संपर्क करने की सलाह दी है।



वन विभाग के अधिकारी ने तेंदुआ दिखाई देने की सूचना मिलने और वन विभाग द्वारा लगातार रेस्क्यू जारी रखने की बात कही है।

img 20251027 wa06978132616434966020230 Console Corptech
img 20251027 wa06961294649563989477268 Console Corptech
img 20251027 wa07003869470040488712132 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button