
बीरगहनी पहुंच मार्ग बदहाल, जानलेवा गड्ढों से राहगीर परेशान
न्यूज रिपोर्ट:
जांजगीर-चांपा। जिले के बीरगहनी पहुंच मार्ग की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है। सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। आए दिन वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस गंभीर समस्या की ओर आंखें मूंदे बैठे हैं।
बताया जा रहा है कि बीरगहनी मार्ग जिले के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है। ग्राम बीरगहनी एवं आसपास के क्षेत्रों में कई पत्थर खदानें स्थित हैं, जिसके कारण इस सड़क पर भारी वाहनों का आवागमन दिन-रात बना रहता है। भारी वाहनों के लगातार चलने से सड़क की स्थिति और भी खराब हो गई है। गड्ढों से भरी यह सड़क न केवल वाहन चालकों बल्कि आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों के लिए भी गंभीर खतरा बन चुकी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार संबंधित विभागों को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जिले में कागजों में सड़क मरम्मत कार्य चलने की बात कही जा रही है, मगर जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग नजर आती है। मौके पर जाकर देखने पर सड़क की दुर्दशा साफ झलकती है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इस खबर के प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद खुलेगी? क्या बीरगहनी पहुंच मार्ग की मरम्मत कर लोगों को राहत मिलेगी, या फिर स्थिति जस की तस बनी रहेगी? क्षेत्रवासियों को अब प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद है।







