सिवनी गांव में बिजली व्यवस्था चरमराई, बिजली गुल रहने से जनजीवन प्रभावित , लोगों में पनप रहा आक्रोश

img 20250504 wa00084879601797381108488 Console Corptech
img 20250504 wa0007424368555084566145 Console Corptech

सिवनी गांव में बिजली व्यवस्था चरमराई, बिजली गुल रहने से जनजीवन प्रभावित , लोगों में पनप रहा आक्रोश

जांजगीर चांपा। चांपा से सटे ग्राम सिवनी में पिछले 18 घंटों से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्राम के कई वार्डों में लगातार बिजली गुल रहने से जनजीवन प्रभावित हो गया है। गर्मी के इस मौसम में न तो पंखे चल पा रहे हैं, न ही पेयजल आपूर्ति ठीक से हो पा रही है। बच्चे, बुजुर्ग और मरीज विशेष रूप से परेशान हैं।जानकारी के अनुसार, सिवनी क्षेत्र का सब स्टेशन मात्र एक ही लाइन के सहारे संचालित हो रहा है। तकनीकी खराबी के चलते यह लाइन बार-बार ट्रिप हो रही है, जिससे पूरे गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। बिजली विभाग की ओर से न तो वैकल्पिक व्यवस्था की गई है और न ही समस्या के स्थायी समाधान की कोई पहल दिख रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार बिजली विभाग को सूचना देने के बावजूद कोई तकनीकी दल मौके पर नहीं पहुंचा है। इससे नाराज होकर लोगों ने प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है। वार्ड क्रमांक 7, 8 12 , 13 सहित कई मोहल्ला  विशेष रूप से प्रभावित हैं।स्थानीय लोगो ने भी बिजली विभाग पर उदासीनता का आरोप लगाया है और कहा है कि यदि जल्द ही सुधार नहीं हुआ तो वे प्रशासनिक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द दूसरी लाइन की सुविधा दी जाए ताकि ऐसी समस्याओं से राहत मिल सके।

इस भीषण गर्मी में लंबे समय तक बिजली कटौती न केवल असुविधाजनक है,,बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बनती जा रही है। प्रशासन और बिजली विभाग से इस पर त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button