

ब्रेकिंग न्यूज जांजगीर चांपा
जांजगीर कोर्ट में एक आरोपी फरार ,
शक्ति जिले के मालखरौदा थाना से जुड़ा हुआ है मामला ।
आरोपी उमाशंकर साहू पिता मकसूदन साहू , भगा कोर्ट से , भागने में तेज निकला आरोपी ,
कुछ दिन पूर्व में भी फरार हुआ था एक आरोपी जिस मामले में तत्काल प्रभाव से जेल पहरी को किया गया था सस्पेंड ,
चलानी कार्यवाही के मामले में आरोपी को जांजगीर कोर्ट में पेश करने पहुंचे थे मालखरौदा थाना की पुलिस कर्मी, इस दौरान पुलिस की आंखों में चकमा देकर आरोपी उमाशंकर साहू हुआ फरार,
फरार होने की सूचना पाते ही
हवलदार कृष्ण कुमार तिवारी,प्रधान आरक्षक जगत जी को तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड ।




