
जिले के प्रवास पर रहेंगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक बालेश्वर साहू से करेंगे मुलाकात,
जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल आज जांजगीर-चांपा जिले के प्रवास पर रहेंगे। उनके तय कार्यक्रम के अनुसार वे शाम 5:30 बजे जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू के चांपा स्थित निवास पहुंचेंगे। यहां वे विधायक सहित अन्य स्थानीय नेताओं से सौजन्य मुलाकात करेंगे।इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री शाम 6:10 बजे अकलतरा पहुंचेंगे, जहां वे कांग्रेस नेत्री मंजू सिंह सहित अन्य पदाधिकारीयो से मुलाकात करेंगे। क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।भूपेश बघेल के दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। दौरे के बाद भूपेश बघेल अपने भिलाई स्थित निवास के लिए रवाना होंगे। उनके आगमन को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।




