



जांजगीर चांपा। मड़वा प्लांट भी हमेशा से ही सुर्खियां में बना हुआ है। ताजा मामला मड़वा प्लांट में मजदूरों के शोषण का आ रहा है जहां ठेकेदार से मजदूरों द्वारा अपने मजदूरी का सही रेट मांगने पर उनके ऊपर बंदूक तानते हुए गंदीगंदी गली गलौज करने और काम से निकलने का मामला प्रकाश में आया है।
एक तरफ सरकार द्वारा समय समय पर शासन की नीतियों का लाभ पहुंचाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है मगर धरातल पर कुछ और ही देखने को मिल रहा है। आज भी जगह जगह मजदूर वर्ग शोषित हो रहा ही । इसी का ताजा उदाहरण शासन द्वारा संचालित अटल बिहारी वाजपाई ताप विद्युत गृह मड़वा से निकल कर आ रहा है। इस कंपनी में अलग अलग डिपार्टमेंट में कई ठेकेदार अपने अंदर कर्मचारी रख कर कार्य संपादित करते आ रहे है तो वही मजदूरों के लिए शासन द्वारा अलग से मजदूरी तय की गई परंतु ठेकेदारों के द्वारा अपने मनमानी रेट में मजदूरों को रोजी दी जाती है क्योंकि मजदूर अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मजबूरी में कार्य करने को मजबूर रहते है। आपको बता दे कि मड़वा प्लांट में काम करने वाली कंपनी हेम्स कार्पोरेशन का है जहां पर न्याय उचित मजदूरी मांगने पर कंपनी के विनय सिंह द्वारा गली गलौज करते हुए मजदूरों पर बंदूक के दम पर काम से निकाल दिया है तो वही उसी कंपनी के अंडर का कर्मचारी एच आर अजय साहू के द्वारा मजदूरों से मजदूरी में बनाए रखने के नाम पर 20–20 हजार तक की घुस मांगा जाता रहा है। जिससे यहां काम करने वाले मजदूर शोषित हो रहे है। अब इनकी सुनेगा कौन ? यह समस्या इनके समाने उत्पन्न हो चुकी है और आज ये सब बेरोजगार हो गए है। क्या सरकार के जवाबदार अधिकारी इन मजदूरों की समस्या सुनकर इनका हल करेगी या फिर ठेकेदारों को मनमर्जी जारी रहेगी।
वर्जन
जांजगीर चांपा विधानसभा के विधायक व्यास कश्यप ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि मजदूर वर्ग मेरे कार्यालय पहुंचकर मुझे अपनी समस्या बताते हुए पत्र प्रस्तुत कर कार्यवाही के लिए कहे है तब मैने प्लांट के अधिकारियों से बात करने कोशिश की मगर रविवार का अवकाश होने की वजह से संपर्क नहीं बन पाया है और इसके बाद मैने थाने में फोन कर घटना पर अपराध दर्ज करने के लिए कह दिया है साथ ही कहा कि अगर मजदूर का शोषण ठेकेदार बंदूक की नोक पर करेगा तो यहां नहीं चलेगा। विनय सिंग जैसे व्यक्ति पर शासन प्रशासन द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिए मजदूरों के साथ मैं हमेशा खड़ा मिलूंगा । श्री कश्यप ने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ के भोले भाले मजदूरों को मात्र और मात्र तृतीय वर्ग और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी श्रेणी में लाकर काम लिया जाता है जिससे इनका नियमित शोषण हो रहा है और अपने आप को ठगा सा महसूस करते है।तो वही कम मजदूरी के विषय में बात करते हुए बताया कि सभी मजदूरों को शासन द्वारा निर्धारित दर से मजदूरी का भुगतान किया जाना चाहिए। अन्यथा अधिकारियों द्वारा ठोस कार्यवाही करवाएंगे।
वर्जन
अटल बिहारी वाजपाई विद्युत ताप गृह मड़वा के सीई एच एन कोसरिया ने बताया कि आपको बता रहे है वो सच है तो मामले कीमजदूरों से जानकारी मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी और बंदूक दिखाने वाली बात पर श्री कोसरिया ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यहां कोई जंगल राज नहीं है। नियमानुसार उक्त व्यक्ति पर कार्यवाही के लिए ठोस कदम उठाएंगे।




