









जांजगीर नैला में 21 जून को योग दिवस पर रक्तदान शिविर लगाया गया
जांजगीर चांपा। विश्व योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2025 शनिवार को अग्रसेन भवन (प्रथम तल),,नैला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया यह शिविर जांजगीर-नैला छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इकाई एवं मारवाड़ी युवा मंच एवं महिला जागृति शाखा नैला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।
इस सेवा कार्य को सफल बनाने के लिए सभी नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर रक्तदान करने की अपील की गई थी। इस अवसर पर 52 रक्त वीरों ने अपना रक्तदान किया एवम्
मानवता के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस योगदान के चलते अब लोगों को रक्त की कमी होने पर इसका लाभ मिल सकेगा।
छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है,,यह सबसे बड़ा पुण्य का काम है,,और इससे दो लोगों को जीवनदान मिलता है,,एक जिसे रक्त मिलता है और दूसरा जो रक्त देता है।
शिविर का उद्घाटन” माननीय नारायण चंदेल जी के करकमलों से किया गया,,
आयोजन पूरी तरह से चिकित्सा विभाग की देखरेख में डॉक्टरों और स्वास्थ्य स्टाफ की निगरानी में किया गया।
इस अवसर पर चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल में अठारहवीं बार तो वही भरत टहलानी ,प्रमोद सिंघानिया, नीरज शर्मा मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य एवं महिला शाखा की सदस्यों ने भी रक्त प्रदान किया
यह शिविर सिर्फ रक्तदान के लिए ही नहीं,बल्कि लोगों को इस नेक कार्य के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से भी लगाया गया था।आयोजकों ने बताया कि रक्तदान करने से बीपी,कोलेस्ट्रॉल,चर्म रोग जैसी बीमारियों में भी राहत मिलती है और मानसिक रूप से भी व्यक्ति स्वस्थ रहता है। चेंबर ऑफ़ कॉमर्स ,मारवाड़ी युवा मंच, महिला जागृति शाखा ने सभी रक्तवीरों को बहुत बहुत धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चैंबर के प्रदेश कार्यकारी मंत्री अमर सुल्तानियाॅ , चैम्बर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ,भरत टहल्यानी , प्रमोद सिंघानिया सुनील शर्मा विकास अग्रवाल नीरज शर्मा अमित शर्मा जिला औषधि संघ के अध्यक्ष अविनाश शर्मा मारवाड़ी युवा मंच के
प्रांतीय कोसा अध्यक्ष विक्रांत अग्रवाल
शाखा अध्यक्ष आकाश सिंघानिया
शाखा सचिव नवदीप अग्रवाल
शाखा कोसा अध्यक्ष निकुंज अग्रवाल
शाखा उपाध्यक्ष अरमान शर्मा
सदस्य हिमांशु अग्रवाल,अंकित अग्रवाल, चमन अग्रवाल ,आकाश बंसल , प्रतिक खेमुका,यश अग्रवाल,एवं
मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा पूनम अग्रवाल अध्यक्ष मनीष अग्रवाल सचिव पूनम जगनी कोषाध्यक्ष सुनीता मोदी प्रति निर्देशक शिखा अग्रवाल नई चेतना कल्याणी भोपाल पुरिया प्रांतीय मेंबर खुशबू अग्रवाल प्रिया सोनी खुशबू शर्मा रजनी गोपालपुरिया मौजूद रहीं ।
उक्त जानकारी मनोज अग्रवाल,अध्यक्ष,छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज,इकाई जांजगीर-नैला द्वारा दी गई है।




