छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के नवम प्रांतीय अधिवेशन युगांतर में चांपा शाखा को मिली पुरस्कारों की लहर

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के नवम प्रांतीय अधिवेशन युगांतर में चांपा शाखा को मिली पुरस्कारों की लहर


छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का नवम प्रांतीय अधिवेशन युगांतर कोरबा के जश्न रिजॉर्ट में  19.03.25 को हुआ संपन्न।
आयोजन में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेश एम जैन, नवनिर्वाचित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर सुल्तानिया एवं समस्त प्रांतीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

सभा में चुनाव प्रणाली के दौरान भाटापारा शाखा से श्री प्रशांत गांधी को सत्र 2025 – 27 के लिए निर्विरोध प्रांतीय अध्यक्ष चुना गया।

इसके पश्चात पुरस्कार वितरण में चांपा शाखा के अध्यक्ष शलभ अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ शाखा अध्यक्ष, एवं उनके प्रांतीय उपाध्यक्षीय कार्यकाल हेतु श्रेष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष से पुरस्कृत किया गया।
इनके साथ रजत चौधरी ने सचिव का कार्यभार संभाला जिससे दोनों ने मिलकर *उत्कृष्ट शाखा, विशिष्ट शाखा, अग्रिम शुल्क प्रेषण, कन्या भ्रूण संरक्षण, निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण, रास गरबा आयोजन, कैंसर जांच शिविर आयोजन* जैसे कई पुरस्कार प्राप्त किए।।

साथ ही प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल  द्वारा शलभ अग्रवाल और अंकित मोदी को विशेष सहयोगी एवं राज अग्रवाल और प्रकाश अग्रवाल को मंच मोती से सम्मानित किया गया

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button