एक पेड़ छत्तीसगढ़ महतारी के नाम के तहत चांपा चैंबर ने किया वृक्षारोपण 🌳🌳

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

एक पेड़ छत्तीसगढ़ महतारी के नाम के तहत चांपा चैंबर ने किया वृक्षारोपण 🌳🌳

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech



जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा प्रदेश के सभी जिला और इकाइयों में एक पेड़ छत्तीसगढ़ महतारी के नाम के तहत बृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इसी कड़ी में चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इकाई चांपा द्वारा कोरबा रोड स्थित चैंबर के सदस्य धीरेन्द्र बाजपेई द्वारा निर्मित डी.बी. तनिष्का में बृहद रूप से फलदार एवं छायादार वृक्ष का रोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया ।

चांपा इकाई के अध्यक्ष सुनील सोनी ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा पूरे प्रदेश में एक साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल कर रहा है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों के सहयोग व भागीदारी से प्रदेश को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगा।

img 20250808 wa00003719144950448907668 Console Corptech
प्रदेश के आवाहन पर आयोजित “एक पेड़ छत्तीसगढ़ महतारी के नाम” शिविर में चैंबर के लोग
img 20250808 wa00012614109728505166617 Console Corptech
वृक्षारोपण करते हुए चैंबर के साथी

चैंबर के प्रदेशउपाध्यक्ष विशाल केडिया ने अपने व्यक्तित्व में बताते हुए कहा कि “सांसे हो रही कम चलो पेड लगाए हम” सामान्य जीवन में एक पेड़ की कीमत क्या है यह हमें प्रकृति सिखाती है और एक पेड़ हमें जीवन में बहुत कुछ देते आ रहा है। छांव,फल,पत्तियां,लड़की, शुद्ध हवा,हरियाली और भी बहुत कुछ इससे हमें मिलता है प्रदेश के आवाहन पर पहली बार “एक पेड़ छत्तीसगढ़ महतारी के नाम” वृहद वृक्षारोपण किया गया है जो अपने आप में अतुलनीय है।


वृक्षारोपण कार्यक्रमों को सफल बनाने में धीरेन्द्र बाजपेई, अजय बंसल, अमरजीत सलूजा, नागेंद्र गुप्ता, सेवक देवांगन, अनिल मोदी, संजय अग्रवाल, सुनील साधवानी, प्रकाश अग्रवाल, रघुनन्दन सोनी, रूपेश गर्ग, विनय सोनी, अनिल सोनी, विशाल केडिया, अनुपम अग्रवाल, विक्की मनवानी, शलभ अग्रवाल, विनय केडिया,  आशीष अग्रवाल, यश केडिया,  विनय अग्रवाल, शंकर शर्मा आदि साथियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.37 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button