रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में चांपा के खिलाड़ियों का जलवा …

img 20250616 wa00122192242680272947045 Console Corptech
img 20250616 wa001197033170708035993 Console Corptech
img 20250616 wa00132144911255035864931 Console Corptech

चांपा के खिलाड़ियों ने पावरलिफ्टिंग में लहराया परचम, रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में चांपा के खिलाड़ियों का जलवा …

जांजगीर-चांपा। रायपुर में आयोजित पश्चिमी क्षेत्र राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग/डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में जिले के हल्क फिटनेस क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण और रजत पदकों की झड़ी लगा दी। यह प्रतियोगिता 12 से 15 जून तक रायपुर के सांस्कृतिक सामुदायिक भवन में आयोजित की गई थी, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में चांपा निवासी शानू रॉय ने दो स्वर्ण पदक जीतकर सबका ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने फुल पावरलिफ्टिंग कैटेगरी और ओपन बेंच प्रेस कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त कर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।इसी कड़ी में यश कंसारी, जो कि चांपा नगर पालिका के पार्षद टीकम कंसारी के पुत्र हैं, ने फुल पावरलिफ्टिंग कैटेगरी में स्वर्ण और ओपन बेंच प्रेस कैटेगरी में रजत पदक हासिल किया।प्रतियोगिता में पावरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग, बेंच प्रेस जैसी प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें हल्क फिटनेस क्लब के अन्य खिलाड़ियों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया।

हल्क फिटनेस क्लब के कोच कैलाश वर्मा एवं किशन वर्मा के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने न केवल प्रतियोगिता की तैयारी की बल्कि जिला और प्रदेश दोनों के लिए गौरव का विषय बने। क्लब के खिलाड़ी लगातार मॉडलिंग, फिटनेस, बॉडीबिल्डिंग, पावरलिफ्टिंग जैसी कई प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्टता प्राप्त कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button