हत्या का प्रयास कर महिला के साथ लूटपाट करने वाले एक नाबालिक सहित तीन आरोपी चढ़े चांपा पुलिस के हत्थे

जांजगीर चांपा पुलिस 

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

हत्या का प्रयास कर महिला के साथ लूटपाट करने वाले एक नाबालिक सहित तीन आरोपी चढ़े चांपा पुलिस के हत्थे घर में महिला को अकेली पाकर धारदार हथियार से हमला कर किए थे मंगलसूत्र और टॉप्स की लूट

पुलिस थाना चापा एवं साइबर सेल टीम की संयुक्त टीम की कार्रवाई मे रिपोर्ट के चंद घंटे में सभी आरोपियों को पकड़ा तथा लूटे गए आभूषणों को किया गया जप्त


  आरोपियों के नाम

1- निखिल पांडेय पिता लोचन प्रसाद पांडेय उम्र 24 वर्ष निवासी विनोद गैस एजेंसी के पीछे शंकर नगर चाम्पा

2- अरुण राजपूत पिता जगन्नाथ राजपूत उम्र 19 वर्ष निवासी शंकर नगर चाम्पा

  जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय के द्वारा आरोपीयों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के दिए गए निर्देश

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी प्रकाश देवांगन निवासी बस स्टैंड के सामने शंकर नगर चाम्पा ने दिनांक 10-12-25 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की वह घटना दिनांक को अपने रिश्तेदार के यहां छठी कार्यक्रम में जाने के लिए अपनी मां को तैयार होने बोलकर सामान लाने मार्केट गया था शाम करीबन 6:37 बजे इसकी मां ने फोन करके बताया कि वह कमरे में तैयार हो रही थी उसी समय तीन लड़के दरवाजा खोलकर अंदर आए और हत्या और लूटपाट करने की नीयत से धारदार लोहे के हथियार के इसकी मां के सिर पर प्राण घातक हमला किया चोट लगने से इसकी मां जमीन पर गिर गई सभी आरोपी इसकी मां का गला दबाकर पहने हुए मंगलसूत्र और कान के टॉप्स को लूट कर भाग गए की सूचना पर थाना चापा में तत्काल आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रयास एवं लूट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, एसडीओपी चांपा श्री यदुमणी सिदार को दी गई जिस पर अधिकारियों द्वारा थाना चापा एवं साइबर सेल से एक संयुक्त टीम बनाकर घटनास्थल की ओर रवाना किया गया टीम के द्वारा पीड़िता एवं आसपास के लोगों से पूछताछ पर निखिल नामक संदेही के बारे में पता चला पुलिस टीम के द्वारा आसपास तथा मूखबीर से सूचना मिला कि शंकर नगर का निखिल पांडेय घटना के समय प्रार्थी के मकान के आसपास घूम रहा था की सूचना मिलने पर पुलिस टीम के द्वारा तत्काल शंकर नगर से निखिल पांडेय को घेराबंदी करके पकड़ा गया प्रारंभिक तौर पर निखिल पांडेय पुलिस टीम को गुमराह करता रहा बारीकी से पूछताछ करने पर अपने दोस्त अरुण राजपूत एवं एक अन्य नाबालिक के साथ मिलकर प्रार्थी की मां के साथ धारदार हथियार से प्राण घातक हमला कर पहने हुए आभूषणों की लूट करने का अपराध घटित करना स्वीकार किया पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर अलग – अलग स्थान से निखिल पांडेय, अरुण राजपूत एवं एक अन्य नाबालिक को पकड़ा गया जिनके कब्जे से लूटे गए मंगलसूत्र तथा कान के एक नग टॉप्स को जप्त किया गया।

उपरोक्त कार्रवाई में  निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चापा, निरीक्षक सागर पाठक प्रभारी साइबर सेल,  सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह, सहायक उप निरीक्षक विवेक सिंह,प्रधान आरक्षक राज कुमार चंद्रा, आरक्षक प्रतीक सिंह,माखन साहू, श्रीकांत सिंह,प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप,शंकर राजपूत, आकाश कालोशिया,प्रकाश द्वेवेदी, गौरी शंकर राय, भूपेंद्र गोस्वामी, का विशेष योगदान रहा।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button