साइबर आपदा प्रबंधन से राज्य के बिजलीघर सुरक्षित





स्टेट पॉवर कंपनीज, डंगनिया, रायपुर
समाचार

साइबर आपदा प्रबंधन से राज्य के बिजलीघर सुरक्षित
     विश्व साइबर सुरक्षा माह में जनजागरूकता अभियान
रायपुर। विश्व साइबर सुरक्षा माह के समापन सत्र में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एसके कटियार के मार्गदर्शन में वीसी के माध्यम से मुख्यालय एवं राज्य बिजलीघरों के प्रमुखों एवं उच्च अधिकारियों को साइबर सुरक्षा जनजागरूकता अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई। श्री कटियार ने उद्बोधन में कहा कि आईटी विभाग की सतत् निगरानी और साइबर संकट प्रबंधन संयंत्र के गठन से हमारे सिस्टम एवं बिजलीघर सुरक्षित हैं।

इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा पॉवर पाइंट के माध्यम से जनरेशन कंपनी में साइबर सुरक्षा को सुदृढ़ और सख्त बनाने हेतु प्रयासों की समीक्षा, मुुख्यालय एवं क्षेत्रीय स्तर पर साइबर सुरक्षा के लिए संगठनात्मक संरचना एवं क्रियान्वयन, प्रबंधन स्तर की निगरानी एवं बिजलीघरों मे साइबर जोखिम जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारियां दी गई। इस अवसर पर टेबल कैलेंडर का भी विमोचन किया गया। जिसमें साइबर सुरक्षा संबंधित टीप दी गई है।
केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के दिशानिर्देश पर अक्टूबर माह में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी राज्य के मुख्यालय एवं विभिन्न बिजलीघरों में जागरूकता अभियान चलाया गया। कर्मियों को जागरूक बनाने के साथ-साथ सावधानी बरतने के लिए आह्वान किया गया। इस कार्य के लिए श्री कटियार ने ईडी ओेएंडएम श्री एमएस कंवर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री गुलाब गंगवानी, श्रीमती अमिता बारा, श्री महेन्द्र देवांगन और पूरी टीम को बधाई दी।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech
img 20251029 wa06305335953019726416456 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button