चांपा थाना के कर्मचारी संयम से बाहर

चांपा थाना के कर्मचारी संयम से बाहर
चांपा। वैसे तो वर्दी धारियों पर आरोप प्रत्यारोप का दौर चलते ही रहता है परंतु चांपा थाना में चलता है अपना नियम यहां अगर आप किसी भी प्रकार की सूचना या अपराध दर्ज करवाने पहुंचे है तो हो जाइए सावधान क्योंकि आपको शासन के नियमों के साथ चांपा थाना में चल रहे उनके अपने नियमों का भी पालन करना होगा अन्यथा आप सभी समझदार है  अपराध दर्ज करवाने की जगह आप पर भी अपराध दर्ज हो सकता है । ताजा मामला यह है कि स्थानीय निवासी एक व्यक्ति की चार चक्का गाड़ी में तोड़फोड़ की घटना घटी जिसमें गाड़ी के सामने लगे कांच टूट कर क्षतिग्रस्त होगया था तो उक्त गाड़ी मालिक थाना चांपा उपस्थित होकर अपराध दर्ज करवाने पहुंचे थे । जिसपर थाना में उपस्थित कर्मचारी अधिकारी द्वारा बिना कुर्सी से उठे  ही  गाड़ी मालिक को कह दिया कि इसपर कोई अपराध कायम नहीं होगा इसपर मात्रा आपको फैना दिया जाएगा मंजूर है तो बोलो दे देता हु और नहीं तो आपको जहां जाकर शिकायत करनी है कर दो।जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति द्वारा थोड़ा ऊंचा लहजा अपनाया गया तब थाना चांपा में उपस्थित 2 सितारा वाले  बड़े अधिकारी ने अपने नीचे के कर्मचारी को अपराध दर्ज करने के लिए कहा बावजूद इसके कर्मचारी का रुतबा बीच में आ गया जिस वजह से अपराध दर्ज नहीं की गई और थाना से निकल कर प्रार्थी जब जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होने की बात कही तब और साथ आए अपने भाई के साथ घर जाने को हुए तो एक पुलिस वाले के द्वारा उनके साथ बदसलूकी करते हुए कहा कि तुम तो पुराने अपराधी रहे हो और यहां आकर एसपी साहब की धौंस दिखा रहे हो कहते हुए हाथा पाई करने से भी नहीं चुके उसके बाद थाना चम्पा में उपस्थित सभी कर्मचारियों द्वारा अपनी पुलिसिया गिरी दिखते हुए थाने के अंदर लेजाकर दम भर कर धुलाई कर दी है ।

मामला यही नहीं थामा इतना सब होने के बाद प्रार्थी पर पुलिस द्वारा दबाव भी बनाया गया की पहले तू अपना अपराध दर्ज करवा उसके बाद जा कर अपनी मां ……. जैसे अपमान जनक शब्दों का प्रयोग भी कर दिया जिसके बाद प्रार्थी अभी आधी रात के अपने परिवार समेत पुलिस अधीक्षक बंगला के सामने धरने पर बैठे हुए है । अब इस प्रकरण में देखने यह होगा कि पुलिस के आला अधिकारी किस प्रकार से संज्ञान लेकर कार्यवाही करेंगे  या फिर अपने निचले कर्मचारियों को हमेशा की तरह अभयदान देंगे। यह सारी घटना थाना में लगे सीसीटीवी मै कैद हो चुका है अगर अधिकारी सही तरीके से ध्यान देंगे तो हो जाएगा दूध का दूध और पानी का पानी।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button