रोमांच और मनोरंजन से भरपूर होगा चांपा का डीबी सीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट

रोमांच और मनोरंजन से भरपूर होगा चांपा का डीबी सीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट

स्थानीय खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मंच, तैयारियां जोरों पर



आईपीएल की तर्ज पर जांजगीर-चांपा में खेल प्रेमियों के लिए शानदार क्रिकेट महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। आगामी 11 दिसंबर से सीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 5 का भव्य शुभारंभ चांपा के भलेराय मैदान में किया जाएगा।आज टूर्नामेंट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस और टीमों का ऑक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजकों ने बताया कि डीबी सीपीएल सीजन 5 के लिए तैयारियाँ जोरशोर से चल रही हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 दिसंबर को खेला जाएगा।


“इस बार टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। विजेता टीम को 1 लाख रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। सभी मैच यूट्यूब पर लाइव देखे जा सकेंगे।”

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech
img 20251103 1858106320242786911591064 Console Corptech
img 20251103 1858315297179553786602255 Console Corptech
img 20251103 1846058313460008235809195 Console Corptech
img 20251103 1828062769878812417168705 Console Corptech
img 20251103 182743602956787796111359 Console Corptech
img 20251103 1814096922103157227213032 Console Corptech
मंच में उपस्थित आयोजक ,प्रायोजक,एवं अतिथि और टीम के साथी
img 20251103 1804026401899479021769069 Console Corptech
DB CPL के बैनर का विद्वत लॉन्च करते अतिथि
img 20251103 wa05026047081639341011831 Console Corptech

टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमे
1. अशोक राइडर्स xi
2. आर एस.चैलेंजर्स xi
3. शौर्य सुपर किंग्स xi
4. मां प्लाई सेंटर xi
5. एन वाय रॉयल्स xi
6. अबराज गोल्ड xi
7. एस. बी लेजेंडर्स xi
8. श्रीसिद्धिविनायक वॉरियर्स xi

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech




टूर्नामेंट के सभी मुकाबले टेनिस बॉल से खेले जाएंगे और खेल में इंटरनेशनल नियमों को लागू किया जाएगा। प्रत्येक मैच 12-12 ओवर का होगा और दिन में दो मैच खेले जाएंगे। हर मुकाबले में मैन ऑफ द मैच सहित आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।


“हमारा उद्देश्य है कि स्थानीय खिलाड़ियों को बड़ा मंच मिले और जिले में क्रिकेट को नई पहचान मिले।”

इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, सीएमओ राम संजीवन सोनवानी, डीबी वेंचर्स के डायरेक्टर धीरेन्द्र बाजपेयी, धर्मेन्द्र तिवारी, सुदेश अहीर, विजय थवाईत, अशोक देवांगन, नकीब खान, राजू नयन शुक्ला,सुरेश देवांगन सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे। इस दौरान प्रथम पुरस्कार की ट्रॉफी का प्रदर्शन भी किया गया।क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट मनोरंजन और रोमांच से भरपूर होने वाला है। अब देखना होगा कि कौन सी टीम बनेगी डीबी सीपीएल सीजन 5 की चैंपियन।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button