
रोमांच और मनोरंजन से भरपूर होगा चांपा का डीबी सीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट
स्थानीय खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मंच, तैयारियां जोरों पर
आईपीएल की तर्ज पर जांजगीर-चांपा में खेल प्रेमियों के लिए शानदार क्रिकेट महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। आगामी 11 दिसंबर से सीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 5 का भव्य शुभारंभ चांपा के भलेराय मैदान में किया जाएगा।आज टूर्नामेंट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस और टीमों का ऑक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजकों ने बताया कि डीबी सीपीएल सीजन 5 के लिए तैयारियाँ जोरशोर से चल रही हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 दिसंबर को खेला जाएगा।
“इस बार टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। विजेता टीम को 1 लाख रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। सभी मैच यूट्यूब पर लाइव देखे जा सकेंगे।”








टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमें
1. अशोक राइडर्स xi
2. आर एस.चैलेंजर्स xi
3. शौर्य सुपर किंग्स xi
4. मां प्लाई सेंटर xi
5. एन वाय रॉयल्स xi
6. अबराज गोल्ड xi
7. एस. बी लेजेंडर्स xi
8. श्रीसिद्धिविनायक वॉरियर्स xi
टूर्नामेंट के सभी मुकाबले टेनिस बॉल से खेले जाएंगे और खेल में इंटरनेशनल नियमों को लागू किया जाएगा। प्रत्येक मैच 12-12 ओवर का होगा और दिन में दो मैच खेले जाएंगे। हर मुकाबले में मैन ऑफ द मैच सहित आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
“हमारा उद्देश्य है कि स्थानीय खिलाड़ियों को बड़ा मंच मिले और जिले में क्रिकेट को नई पहचान मिले।”
इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, सीएमओ राम संजीवन सोनवानी, डीबी वेंचर्स के डायरेक्टर धीरेन्द्र बाजपेयी, धर्मेन्द्र तिवारी, सुदेश अहीर, विजय थवाईत, अशोक देवांगन, नकीब खान, राजू नयन शुक्ला,सुरेश देवांगन सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे। इस दौरान प्रथम पुरस्कार की ट्रॉफी का प्रदर्शन भी किया गया।क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट मनोरंजन और रोमांच से भरपूर होने वाला है। अब देखना होगा कि कौन सी टीम बनेगी डीबी सीपीएल सीजन 5 की चैंपियन।




