छ ग डिग्री इंजीनियर्स एसोसिएशन ने बिलासपुर में हर्षोल्लास से मनाया राज्य स्तरीय अभियंता दिवस समारोह _
छ ग डिग्री इंजीनियर्स एसोसिएशन ने बिलासपुर में हर्षोल्लास से मनाया राज्य स्तरीय अभियंता दिवस समारोह _
भारत रत्न सर मोक्ष गुण्डम विश्वेश्वरैया के १६३ पुण्यतिथि पर छ ग डिग्री इंजीनियर्स एसोसिएशन के द्वारा राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर के मोटेल जेड सिटी में किया गया,उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल माननीय विधायक बिलासपुर उपस्थित रहे एवम अपने अंदाज में सभा को संबोधित भी किया। कार्यक्रम में श्री सुशांत शुक्ला माननीय विधायक बेलतारा ने भी शिरकत की एवम अपने ओजपूर्ण अंदाज में भाषण भी दिया,तत्पश्चात इंजी. अटल श्रीवास्तव, माननीय विधायक कोटा ने भी इंजीनियर होने के नाते सभा में तकनीकी बातों का जिक्र किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल बी एस चावला सर,जल संसाधन विभाग के इंजी. जे.आर. भगत मुख्य अभियंता, लोक स्वास्थय यांत्रिकी विभाग के इंजी. संजय सिंह मुख्य अभियंता उपस्थित रहें।कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग से इंजी. के.के. पीपरी, प्रमुख अभियंता को उत्कृष्ट अभियंता एवार्ड से नवाजा गया। इंजी. जी.पी. पवार सेवानिवृत्त अभियंता को लाईफ टाईम एचीवमेंट एवार्ड से नवाजा गया है। जल संसाधन विभाग से इंजी. के.एस. गुरूवर जी मुख्य अभियंता को उत्कृष्ट अभियंता एवार्ड एवम इंजी. ए.के. सोमावार,सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता को लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग से इंजी. संजय सिंह मुख्य अभियंता को उत्कृष्ट अभियंता एवार्ड एवं इंजी. ए.के. साहू सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता को लाइफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। छ.ग. ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण से इंजी. सुनील नामदेव जी अधीक्षण अभियंता को उत्कृष्ट अभियंता एवार्ड से नवाजा गया एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग से इंजी. राजेश कुमार देवांगन जो सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता को लाईफ टाईम एचीवमेंट एवार्ड से नवाजा गया है।
इस अवसर पर संघ द्वारा सुगम सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया __ राष्ट्रकवि डा.बृजेश सिंह एवम संघ के प्रांतीय महासचिव इंजीनियर मनीष राठौर ने मनमोहक कवीतापाठ कर कार्यक्रम में शमा बांध दिया,तथा सभा द्वारा एक स्वर में इनकी प्रशंसा की गई।
अभियंताओं के परिवारजनों द्वारा भी मनभावक नृत्य प्रस्तुति दी गई।