
🗞️ पत्रकार वार्ता में भरत मटियारा ने बताई विभागीय योजनाएँ, भाजपा की नीतियों की सराहना
जांजगीर–चांपा। छत्तीसगढ़ राज्य मछुआ कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त भरत मटियारा ने आज शनिवार को सर्किट हाउस, जांजगीर में आयोजित पत्रकार वार्ता में मत्स्य विभाग में चल रही विभिन्न गतिविधियों एवं योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार मछुआरों के आर्थिक सशक्तिकरण और मत्स्य पालन के क्षेत्र में प्रगति के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएँ संचालित कर रही है। श्री मटियारा ने कहा कि वर्तमान में विभाग जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, उनका शीघ्र समाधान किया जाएगा, ताकि सभी मछुआ पालन करने वाले हितग्राही शासन की योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की मछुआ हितैषी नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि पार्टी की नीतियाँ जमीनी स्तर पर मछुआ समुदाय के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में सहायक सिद्ध हो रही हैं।
कार्यक्रम में जिला भर के मीडिया प्रतिनिधि एवं पार्टी के नेता एवं मछुआ समाज के लोग उपस्थित रहे।
—




