छत्तीसगढ़ ने जीती 7-साइड नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप, सिवनी के तिलक और केशव का शानदार प्रदर्शन—राजनांदगांव में किया था अभ्यास,, गांव में खुशी का माहौल

img 20251124 wa04766871481901266128665 Console Corptech
img 20251124 wa04754643581563000920306 Console Corptech

छत्तीसगढ़ ने जीती 7-साइड नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप, सिवनी के तिलक और केशव का शानदार प्रदर्शन—राजनांदगांव में किया था अभ्यास,, गांव में खुशी का माहौल,

जांजगीर चांपा। गोवा के दुलेर स्टेडियम में 21 से 23 नवंबर तक आयोजित 7-साइड नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में देशभर के 10 राज्यों की टीमें शामिल हुई थीं, जहां कड़ी टक्कर के बीच छत्तीसगढ़ ने अपने बेहतरीन खेल कौशल, मजबूत रणनीति और अनुशासित टीम वर्क से सभी को पीछे छोड़ दिया।

दरसअल टीम की इस शानदार जीत में जांजगीर-चांपा जिले के चांपा के समीप ग्राम सिवनी के दो युवा खिलाड़ी तिलक गोस्वामी पिता धनराज गोस्वामी और केशव बरेठ पिता संतोष बरेठ का योगदान बेहद महत्वपूर्ण रहा। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी गति, फिटनेस और शानदार तालमेल से निर्णायक पलों में टीम को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई।तिलक ने ये भी बताया कि इस प्रतियोगिता में जाने के लिए उनकी माँ का भी बड़ा योगदान और सहयोग है,,,

विशेष बात यह रही कि तिलक और केशव ने इस टूर्नामेंट की तैयारी राजनांदगांव में प्रशिक्षण लेकर की थी। वहीं पर हुई कठोर प्रैक्टिस और अनुभवी कोचों के मार्गदर्शन का असर उनके प्रदर्शन में साफ दिखाई दिया। छत्तीसगढ़ की विजेता टीम में रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा और राजनांदगांव के खिलाड़ी भी शामिल रहे, जिन्होंने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए टीम को चैंपियन बनाया।

टीम के रायगढ़ से कोच कलिंदर मिंज और राजनांदगांव के डी.कौडिया ने खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण देकर उन्हें राष्ट्रीय मुकाबले के लिए तैयार किया। उनकी रणनीति और मार्गदर्शन ने टीम को जीत तक पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई।

सिवनी गांव में इस उपलब्धि से खुशी का माहौल है। ग्रामीणों और परिजनों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button