






कांग्रेसियों ने बढ़े हुए बिजली बिलों के खिलाफ किया हंगामा, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
जांजगीर चांपा।
चांपा शहर में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के कार्यालय में पहुंचकर बढ़े हुए बिजली बिलों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। आंदोलनकारी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश की सरकार जनता पर लगातार आर्थिक बोझ बढ़ा रही है, वहीं बिजली विभाग द्वारा मनमाने ढंग से भेजे जा रहे ऊंचे बिलों से आम आदमी परेशान है।
प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के साथ पालिका नेताप्रतिपक्ष हरीश पांडेय के साथ नागेंद्र गुप्ता ,सुनील साधवानी एवं पार्षदों ने किया। इस दौरान कांग्रेसजनों ने सरकार और विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिलों में की जा रही “मनमानी” को तुरंत रोकने की मांग की।
कांग्रेस नेता राजेश अग्रवाल ने कहा कि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार पहले ही महंगाई से जूझ रहे हैं, ऐसे में बढ़े हुए बिजली बिल उनकी मुश्किलें और बढ़ा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विभाग ने जल्द ही बिलों में सुधार नहीं किया तो कांग्रेस सड़क से विधानसभा तक आंदोलन करेगी।
बाद में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बढ़े हुए बिलों को संशोधित करने, बिलिंग प्रक्रिया की जांच कराने और आम उपभोक्ताओं को राहत देने की मांग की गई।
विभागीय अधिकारियों ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया।
आंदोलन में राजेश अग्रवाल,हरीश पांडेय,पवन साहू,पुरूषोतम देवांगन,ललित देवांगन,गुलशन सोनी,दुर्गा कुर्रे,सुनील साधवानी,अंजली देवांगन, पवन आर्य,गीता सोनी, अनिल रात्रे साथी सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के नेता और नगर की महिला और पुरुष शामिल हुए।
वही वार्ड नं 1 की विकलांग महिला शांति बरेठ भी बिजली बिल की समस्या लेकर विभाग पहुंची और आंदोलन में शामिल हुई । उनका कहना है कि वह घर में अकेली रहती है और घर में कमाने वाला कोई नहीं है जिस वजह से वे बिजली बिल पटा पाने में असक्षम है साथ ही इस बार उनका बिजली बिल बहुत अधिक आया है इस पर उन्होंने विभाग और शासन से मांग की है कि उनका बिजली बिल माफ किए जाने योग्य है।




