सहयोग, शिक्षा और संस्कार ही समाज को संगठित करता है – बृजमोहन अग्रवाल

सहयोग, शिक्षा और संस्कार ही समाज को संगठित करता है – बृजमोहन अग्रवाल

बरई चौरसिया समाज का सम्मेलन रायपुर मे संपन्न छत्तीसगढ़ के अलावा 6 राज्यों से प्रतिनिधि हुए शामिल

चांपा..
सहयोग, शिक्षा, और संस्कार ही समाज को संगठित करता है इसलिए नेतृत्व करने वाले लोगों को समाज के कमजोर लोगों के प्रति सहयोग की भावना पहले होनी चाहिए .

उक्त बातें चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर मे आयोजित युवक युवती परिचय सम्मेलन मे अतिथि के रूप मे उपस्थित रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कही .
चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी के सम्मेलन मे भाग लेकर लौटे अनंत थवाईत ने बताया कि छत्तीसगढ़ के अलावा 6 राज्यों से बरई , चौरसिया , थवाईत तंबोली पंसारी, महोबिया कुमरावत मोदी मंडल, जायसवाल के नाम से जानने पहचानने वाले लगभग दो हजार प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने  कहा कि चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बरई समाज के सभी घटकों को एक मंच पर लाने का प्रयास सराहनीय है. संगठन ही समाज और देश के विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है .
सम्मेलन का शुभारंभ  महिला टीम द्वारा सामूहिक नृत्यमय गणेश वंदना से किया गया.
अनंत थवाईत ने आगे बताया कि
सम्मेलन के दौरान विधायक सुनील सोनी, धरमलाल कौशिक भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे.अतिथियों ने सामाजिक पत्रिका”मैना” का लोकार्पण भी किया.चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक मे समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का सचित्र परिचय प्रकाशित किया गया है.सम्मेलन मे आए सभी अतिथियों के अलावा समाज के प्रतिनिधियों को रुद्राक्ष माला एवं चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी नाम अंकित किया हुआ स्मृति चिन्ह भेंट किया गया.

अनंत थवाईत ने आगे बताया कि रायपुर के श्री बालाजी सालासर मंदिर परिसर मे आयोजित इस परिचय सम्मेलन मे विवाह योग्य चालीस युवक युवतियों ने मंच पर आकर अपना स्वयं का तथा अपने परिवार का परिचय दिया.अनेक परिवारों के बीच वैवाहिक संबंध बनाने की दिशा मे सार्थक चर्चा भी हुई.

उल्लेखनीय है कि चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ द्वारा पहली बार आयोजित इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से बरई चौरसिया समाज के लोगों की उपस्थिति के अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली,आंध्रप्रदेश तथा उड़ीसा प्रांत मे रहने वाले बरई चौरसिया समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए थे.
अनंत थवाईत ने बताया कि सुबह नौ बजे से प्रारंभ हुआ यह सम्मेलन देर रात तक चला .इस बीच गीत संगीत का कार्यक्रम भी होता रहा . कार्यक्रम का संचालन राजेश चौरसिया तथा आभार प्रगट महासचिव लक्ष्मण चौरसिया ने किया . सम्मेलन की संपूर्ण व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने मे अध्यक्ष संदीप चौरसिया, प्रो बी के चौरसिया, बृजेश चौरसिया,संदीप चौरसिया, प्रदीप चौरसिया,शेखर चौरसिया,गीता चौरसिया आरती चौरसिया, रश्मि चौरसिया आदि का विशेष योगदान रहा.

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech
img 20250417 wa0025583460377286570466 Console Corptech
img 20250417 wa00275022482229480586916 Console Corptech
img 20250417 wa00283246786119699553708 Console Corptech
img 20250417 wa0026581355082775373566 Console Corptech
img 20250417 wa00247949572783213775539 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button