देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें :शर्मा

25 दिवसीय कराटे ट्रेनिंग शिविर का समापन समारोह

img 20250601 wa00102552897459400299403 Console Corptech
img 20250601 wa00075101503075934559686 Console Corptech
image editor output image55997117 17487695105306243172300043866959 Console Corptech
img 20250601 wa00062005315236980981994 Console Corptech

देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें :शर्मा

25 दिवसीय कराटे ट्रेनिंग शिविर का समापन समारोह

चांपा: फूल कांटेक्ट कराटे फेडरेशन छत्तीसगढ़ चांपा के बैनर तले 25 दिवसीय कराटे ट्रेनिंग शिविर का आयोजन भालेराव मैदान में किया गया। शिविर में 50 से अधिक प्रशिक्षार्थियों ने प्रशिक्षण लिया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए फेडरेशन के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि आज हम खुद की रक्षा करें यह जरूरी है लेकिन हम घर परिवार और समाज की रक्षा करने में भी सक्षम हो ये और भी जरूरी है। उन्होंने ट्रेनिंग लेने वाले शिक्षार्थियों से कहा कि वह अपने आसपास के और बच्चों को भी आत्म रक्षा के गुण सीखने के लिए प्रेरित करें ।समापन समारोह का प्रारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीओपी चांपा के संबोधन से हुआ ।उन्होंने कहा आज जब बच्चे मोबाइल और वीडियोगेम में व्यस्त है ऐसे में जो बच्चे कराटे सीखने आ रहे हैं उनकी प्रशंसा की जानी चाहिए। क्योंकि शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है।फेडरेशन के संरक्षक मनोज मित्तल ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कार्तिकेश्वर स्वर्णकार ने कहा एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग निवास करता है इसलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ आत्मरक्षा भी सीखनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि गोपाल उपाध्याय ने भी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए  उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कराटे प्रशिक्षक सिहान आर के वर्मा और विनोद तिवारी ने बताया कि दो महा बाद इंटरनेशनल लेवल पर चैंपियनशिप में  बच्चे जाएंगे। कराटे फेडरेशन की तरफ से स्वर्गीय संतोष शर्मा,स्वर्गीय उत्तम दुबे,स्वर्गीय संदीप थवाईत की स्मृति में आयोजित इस कराते शिविर में विशिष्ट अतिथियों के साथ विवेक शर्मा,राजेंद्र तिवारी ,ओ पी राठौर के हाथों बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया  कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंजू लता महंत, तीज राम,अखिलेश देवांगन, प्रशांत महंत,संगीता मानिकपुरी, पीहू महंत का विशेष योगदान रहा ।इस अवसर पर सीनियर ब्लैक बेल्ट को भी सम्मानित किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button