*सावन के चौथे सोमवार को पीथमपुर के बाबा कलेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़, भोले के भक्तों ने किया जलाभिषेक, जिला के आसपास गावों से पहुंची थी कावरियों की टोली,रात भर हुआ भजन कीर्तन,पीथमपुर के बाबा कलेश्वर नाथ की महिमा अपरंपार, ॐ नमः शिवाय और बोल बम के लगे जयकारे,*
जांजगीर चांपा – हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम खोखरा से कांवर यात्रा पीथमपुर में कलेश्वर नाथ मंदिर के लिए कावरियों का जत्था पहुंची थी , सावन सोमवार के चौथे दिन भी मंदिरों में भारी भिड़ रही ,जांजगीर चांपा जिला के ग्राम खोखरा सहित कई गावों से अलग अलग कावरियों की टोली ग्राम पीथमपुर के बाबा कलेश्वर नाथ मंदिर पहुंची हर साल के सावन सोमवार में ग्रामीण इलाकों से कांवर यात्रा निकलती हैं,रात भर शिवालयों में भोले के भक्त भजन कीर्तन करते हैं हैं , ॐ नमः शिवाय और बोल बम के जयकारे से मंदिर गूंज उठता हैं,सुबह मंदिर के कपाट खुलते ही भोले के भक्त जलाभिषेक कर सुख शांति समृद्धि की कामना करते हैं , यहां मान्यता हैं कि जलाभिषेक कर जल को पीने से पेट संबंधित रोग मिट जाते हैं यही वजह हैं कि पीथमपुर के बाबा कलेश्वर नाथ की महिमा अपरंपार हैं , जांजगीर चांपा जिला ही नही वरन अन्य जिलों सहित छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से लोग बाबा कलेश्वर नाथ के दर्शन व जलाभिषेक करने पहुंचते हैं,खासकर सावन के महीनों और पंचमी के दोनों में भारी भिड़ देखी जाती,पंचमी के दिनों में अलग अलग अलग अखाड़ों से नागा साधु पीथमपुर के बाबा कलेश्वर नाथ मंदिर पहुंचते हैं,और यही वजह की लोग खास कर सावन के महीनों में भक्त बाबा कलेश्वर नाथ के दरबार पहुंचते हैं और जलाभिषेक कर अपने अपने परिवारों के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हैं , बाबा कलेश्वर नाथ की महिमा अपरंपार हैं,